Lok Sabha Chunav Result 2024: PM मोदी और राहुल गांधी पर जनता ने लुटाया प्यार, जानिए VIP सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

Lok Sabha election results live: लोकसभा चुनाव के परिणामों मे यूपी में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस का गठबंधन और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखी. 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो टॉप-10 VIP सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इन हॉट सीट और उन पर खड़े उम्मीदवारों में पहला नाम है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाकी की सभी सीटों पर भी कांटे का मुकाबला है. केंद्र सरकार की सत्ता का रास्ता यूपी से जाता है. ऐसे में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरुण गोविल, स्मृति ईरानी के अलावा कंगना रनौत, माधवी लता, असदुद्दीन ओवैसी, अधीर रंजन चौधरी, युसुफ पठान, मीसा भारती की सीट के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. इन सभी सीटों का नतीजा आपको बताएंगे यहां तस्वीरों के जरिए.

श्वेतांक रत्नाम्बर Tue, 04 Jun 2024-2:18 pm,
1/11

लोकसभा चुनाव नतीजे 2024

इन बड़े चेहरों की जीत-हार यानी सियासी भाग्य को जानने के लिए लोगों में उत्सुकता दिख रही है.

2/11

वाराणसी लोकसभा सीट का नतीजा

वाराणसी लोकसभा (Uttar Pradesh Exit Poll) सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. दोपहर दो बजे तक

नरेंद्र मोदी- बीजेपी- Leading - 490478 (+ 132514 से आगे)

अजय राय- कांग्रेस- Trailing  - 357964 ( -132514 से पीछे)

3/11

अमेठी लोकसभा सीट का नतीजा

अमेठी से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) ताल ठोंक रहे हैं. दोपहर दो बजे तक

किशोरी लाल शर्मा - कांग्रेस - Leading - 313779 (+ 88908 से आगे)

स्मृति ईरानी - बीजेपी -          Trailing - 224871 ( -88908 से पीछे)

4/11

मेरठ लोकसभा सीट का नतीजा

बीजेपी के अरुण गोविल इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दोपहर दो बजे तक

सुनीता वर्मा, सपा - Leading - 392646 (+ 7603 से आगे)

अरुण गोविल, बीजेपी - Trailing - 385043 ( -7603 से पीछे)

5/11

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रायबरेली सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह लगातार पिछड़ रहे हैं. राहुल गांधी अबतक 133307 वोट हासिल करके दिनेश प्रताप सिंह से 68789 वोटों से आगे हैं. 

दोपहर दो बजे तक

राहुल गांधी - Leading - 490156 (+ 268102)

दिनेश प्रताप सिंह- पीछे - 222054 ( -268102)

6/11

अखिलेश यादव, कन्नौज लोकसभा सीट का नतीजा

अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता के चुनावी मैदान में होने से कन्नौज सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अखिलेश यादव 10000 वोट से आगे हैं. 2019 में यहां से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मैदान में थीं. मुकाबला इतना दिलचस्प रहा कि सपा का गढ़ माने जाने वाली सीट पर डिंपल को हार मिली और भाजपा के सुब्रत पाठक जीते थे. 

अखिलेश यादव-  सपा -   318263 (+ 87608 से आगे)

सुब्रत पाठक  -    बीजेपी-   230655 ( -87608 से पीछे)

7/11

कंगना रनौत, मंडी लोकसभा सीट का नतीजा

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट इस बार हाई-प्रोफाइल मुकाबला बनकर उभरी. बीजेपी ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत पर दांव लगाया. कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया. एग्जिट पोल की मानें तो इस सीट पर कंगना रनौत की हवा है और वह इस चुनाव में जीतकर संसद पहुंच सकती हैं. 

दोपहर 2 बजे तक

KANGNA RANAUT:          BJP :  Leading 512989    (+ 71866 से आगे)

VIKRAMADITYA SINGH:  INC:  Trailing    441123    ( -71866 से पीछे)

8/11

हैदराबाद लोकसभा सीट का नतीजा

हैदराबाद AIMIM का गढ़ माना जाता है, यहां शुरुआती रुझानों में माधवी लता पीछे हैं और ओवैसी आगे हैं. ये सीट 1984 से ओवैसी परिवार का गढ़ रही है. 

दोपहर 2 बजे तक

ASADUDDIN OWAISI: AIMIM Leading - 515468 (+ 240724 से आगे)

MADHAVI LATHA :   BJP         Trailing - 274744  ( -240724 से पीछे)

9/11

मीसा भारती, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट का नतीजा

पाटलिपुत्र की लड़ाई अहम इसलिए है क्योंकि यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में थीं. उनका मुकाबला मौजूदा BJP सांसद और NDA उम्मीदवार रामकृपाल यादव से था. मीसा भारती राम कृपाल यादव से लगातार आगे चल रही हैं. दोपहर दो बजे तक नतीजे

MISHA BHARTI: RJD-           Leading 163874 (+ 34250 से आगे)

RAM KRIPAL YADAV: BJP    Trailing  129624 ( -34250 से पीछे)

10/11

मनोज तिवारी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. दोपहर 2 बजे तक इस सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी कांग्रेस से कन्हैया कुमार से 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं. कन्हैया का जीतना अब लगभग नामुमिकन है.

MANOJ TIWARI: BJP- Leading 454177    (+ 103805 से आगे)

KANHAIYA KUMAR: INC- Trailing 350372 ( -103805 से पीछे)

11/11

बहरामपुर लोकसभा सीट

बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने कई बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी दोपहर दो बजे तक की गिनती में पिछड़ गए हैं. 

PATHAN YUSUF:                         TMC 197594 (+ 14603 से आगे)

ADHIR RANJAN CHOWDHURY: INC   182991 ( -14603 से पीछे)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link