लॉस एंजिलिस आग: 5 हजार घर खाक, 50 अरब डॉलर का `लॉस`, अब लुटेरों का खौफ...सड़कों पर रात काट रहे लोग

Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया के जंगलों की आग ने ऐसा कहर ढाया कि लॉस एंजिल्‍स शहर तबाह हो गया. 5 हजार इमारतें जलकर खाक हो गईं. अभी भी आग बुझी नहीं है. वहीं आग के साथ-साथ लुटेरों का हुजूम आम लोगों को चैन नहीं लेने दे रहा है.

श्रद्धा जैन Jan 10, 2025, 09:55 AM IST
1/6

धू-धूकर जला अमेरिका

पिछले 2 दिन से अमेरिका आग से जूझ रहा है. हॉलीवुड के लिए मशहूर शहर लॉस एंजिल्‍स की करोड़ों की इमारतें धू-धूकर जल रही हैं. सरकार-प्रशासन के आग बुझाने के युद्धस्‍तर के प्रयास भी नाकाम हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग ने अरबों का नुकसान किया.

2/6

50 अरब डॉलर का नुकसान

अनुमान है कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग से 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं आग में जलकर मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7 हो गई है. 

3/6

5 हजार इमारतें जलकर खाक हुईं

आग में 5 हजार से ज्‍यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. पूरी रात लॉस एंजिल्‍स दहकते अंगारों की तरह दिखता रहा और जब सुबह हुई तो जली हुई इमारतों और मलबे में बदल चुका था. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है. इस आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है.

4/6

अब लुटेरे मचा रहे उत्‍पात

आग से तबाही के बाद इलाके में लुटेरे सक्रिय हैं और बचे हुए सामानों को लूट रहे हैं. लॉस एंजिल्‍स के निवासी पहले ही आग की सुनामी के कारण सदमे में हैं और अब लुटेरों के खौफ के कारण रातें अपने घर के बाहर चहलकदमी करते हुए बिता रहे हैं, ताकि अपने बचे-खुचे सामान को चोर-लुटेरों से बचा सकें.

5/6

2 लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया

आग बुझाने के लिए 60 कंपनियां दिन-रात काम कर रही हैं. हेलीकॉप्‍टर से लेकर विमान तक आग बुझाने के लिए आसमान से फोम और पानी बरसा रहे हैं. रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन का काम जोरों शोरों पर चल रहा है. अब तक 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर ले जाया जा चुका है.

6/6

सुरक्षा के लिए कर रहे काम

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि उनके अधिकारी गलत काम करने वालों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए आग से प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं. वहीं लोगों की कड़ी आलोचना झेल रही लॉस एंजिल्‍स मेयर कैरन बास ने कहा है कि अभी हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और आग बुझाना है. नुकसान का आंकलन और वजह हम बाद में तलाशेंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link