दुनिया का सबसे चर्चित तलाक! प्यार और बेवफाई से भरी ये है फेमस Love Story
Divorce Date of Charles And Diana: ब्रिटेन की गद्दी पर बैठे महाराज चार्ल्स-III का नाम सभी जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि किंग चार्ल्स-III के जवानी के दौर में उनकी लव और अफेयर्स वाली लाइफ को लेकर अखबारों में कई किस्से छापे जाते थे और यहां किंग चार्ल्स -III की जिंदगी से जुड़ा एक मशहूर किस्सा बताया जा रहा है जिसने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ब्रिटिश इतिहास में 28 अगस्त का दिन कई वजहों से याद किया जाता है. इनमें से एक वजह प्रिंस चार्ल्स-III का तलाक है, जब उन्होंने डायना संग अपने रिश्तों को खत्म करने का ऐलान किया था. ब्रिटेन की रॉयल फैमिली से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री में इसका जिक्र किया गया है. उन दिनों ब्रिटिश मीडिया में प्रिंस चार्ल्स और प्रिसेंज डायना की लव स्टोरी (Love Story) पर खूब हेडलाइन्स बनाती थीं. आज के समय में चार्ल्स-III ब्रिटेन के महाराज हैं.
चार्ल्स-III और डायना की प्रेम कहानी काफी लंबी चली थी लेकिन साल 1992 में इनके रिश्तों में दूरियां आना शुरू हो गईं और 1996 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का तय कर लिया. उस वक्त डायना 35 साल की थीं और प्रिंस चार्ल्स की उम्र करीब 48 साल के आस-पास थी. दोनों की उम्र में बड़ा फसला था. इस वक्त दोनों एक दूसरे से दूर भी रहा करते थे.
ब्रिटेन की रॉयल फैमली से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री द रॉयल फैमिली ऐट वार में दोनों के रिश्तों के बारे में विस्तार से बताया गया है. तलाक के दिन का जिक्र करते हुए डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया कि 28 अगस्त 1996 को डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया और एक सोफे पर बैठे दोनों तलाक के बाद खूब फूट-फूटकर रोए.
अब सवाल है जब दोनों के रिश्ते लंबे समय तक सही नहीं थे, तब तलाक के बाद प्रिंस चार्ल्स-III और डायना क्यों रोने लगे. कई लोगों ने दावा किया कि साल 1996 तक दोनों रिश्तों में काफी सुधार आ गया था. इस दौरान दोनों के दो बच्चे भी थे. 1994 में प्रिंस चार्ल्स ने ITV के कार्यक्रम में खुलासा किया था कि वो डायना के साथ रिश्तों में वफादार नहीं थे. चार्ल्स का ये स्टेटमेंट उस दौर में एक बड़ा मामला बन गया था.
शाही घराने के कई करीबी इस बात का दावा करते हैं कि महारानी एलिजाबेथ ने दोनों के रिश्ते को बचाने की खूब कोशिश की लेकिन उनसे भी बात नहीं बन पाई. जब दोनों का तलाक हुआ तो प्रिंस विलियम 14 साल के थे जबकि प्रिंस हैरी की उम्र 11 साल थी. वर्तमान में कैमिला, चार्ल्स-III की पत्नी हैं. जबकि, डायना की एक कार एक्सीडेंट में दुखद मौत हो गई.