250 करोड़ की नेटवर्थ, मुंबई में आलीशान बंगला...बिजनेस में भी कमाल हैं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल
Madhuri Dixit net worth 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट से लेकर प्रोडक्शन हाउस चलाने तक के बिजनेस में सफलता हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है.
Madhuri Dixit net worth 2024
भूल भुलैया 3 और 2022 की ओटीटी फिल्म माजा मा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर फिल्मों में वापसी की है. अपने चार दशक के फिल्मी करियर में दीक्षित ने भारतीय सिनेमा में एक अलग दर्जा हासिल किया है.
जहां माधुरी दीक्षित ऑन-स्क्रीन अपनी लार्जर दैन लाइफ छवि के लिए जानी जाती हैं, वहीं उनका मुंबई वाला घर इसके विपरीत है. मुंबई के शानदार इलाकों में से एक वर्ली के ऊंचे-ऊंचे इंडियाबुल्स ब्लू में 53वीं मंजिल पर दीक्षित 5,500 वर्ग फुट के समुद्र के सामने वाले अपार्टमेंट में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने और बच्चों, अरिन और रयान के साथ रहती हैं.
माधुरी दीक्षित के इस अपार्टमेंट में एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स भी लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी इस शानदार बिल्डिंग की कीमत 48 करोड़ आंकी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 में माधुरी दीक्षित और इनोव 8 के संस्थापक रितेश मलिक ने द्वितीयक बाजार से स्विगी के 3 करोड़ रुपये के शेयर हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने इसमें बराबर के शेयरधारक बनने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है.
स्टूडेंट को-लिविंग हाउसिंग ब्रांड कोलस्टे प्राइवेट लिमिटेड ने इस साल की शुरुआत में एक निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 11.5 करोड़ रुपये जुटाए. मनीकंट्रोल के मुताबिक, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी इसमें निवेश किया है. भरत अग्रवाल और सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा 2019 में स्थापित यह कंपनी वित्त वर्ष 24 में 40.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने ऑनलाइन फिटनेस प्लेटफॉर्म GOQii में भी निवेश किया है. हालांकि, इसका खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने कितना इन्वेस्टमेंट किाय है. इस कंपनी में सीगेट के अध्यक्ष स्टीव लुक्ज़ो, फ्लेक्सट्रॉनिक्स के सीईओ माइक मैकनामारा और गूगल इंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिंघल ने इन्वेस्ट किया है.