Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार धारण कर लें रुद्राक्ष, जीवनभर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा
Mahashivratri Wear Rudraksha: आज महाशिवरात्रि पर शिव योग, सिद्धि योग, गजकेसरी योग सहित कई शुभ फलदायी योग बन रहे हैं. रुद्राक्ष धारण करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन बेहद खास माना गया है. इस दिन राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.
रुद्राक्ष पहनने के नियम
महाशिवरात्रि का दिन रुद्राक्ष धारण करने के लिए बहुत उत्तम माना गया है. इस दिन शुभ योग में राशिनुसार रुद्राक्ष धारण किया जा सकता है. कहते हैं कि राशिनुसार रुद्राक्ष धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही, जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं.
मेष, वृष और मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, इसलिए महाशिवरात्रि पर मेष राशि वालों के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभकारी माना गया है.
वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इसलिए ये राशि के लोग छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे भाग्य जागृत होता है और सभी परेशानियां दूर होती हैं.
मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में ये राशि वाले लोग चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
कर्क, सिंह और कन्या राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव हैं. इसलिए ये राशि के लोग दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे भाग्योदय होगा और चंद्रदेव की स्थिति मजबूत होगी.
सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं. इस राशि के लोग बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे वे आसानी से हर चुनौती का सामना कर पाएंगे.
कन्या राशि वालों का स्वामी ग्रह बुध है. इसलिए इस राशि के लोग महाशिवरात्रि के मौके पर चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें. चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे.
तुला, वृश्चिक और धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. ऐसे में ये लोग छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे हर बिगड़ा काम बनने में मदद मिलती है.
वृश्चिक राशि वालों का स्वामी ग्रह मंगल है. ऐसे में महाशिवरात्रि के खास मौके पर तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायी रहेगा. इससे व्यक्ति को कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती.
धनु राशि के जातकों का स्वामी ग्रह गुरु है. ऐसे में इस राशि वालों के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ रहेगा. इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
मकर, कुंभ और मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि वालों का स्वामी ग्रह शनि देव हैं. ऐसे में इन राशि के लोगों के लिए सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम रहेगा. इससे सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे.
कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है. ऐसे में इन राशि वालों को महाशिवरात्रि के मौके पर सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु है. ऐसे में ये लोग पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)