Mahashivratri 2024: श्रवण नक्षत्र में शिव जी की पूजा करने से बरसेगी शनि देव की कृपा, इन राशि वालों के खुलेंगे नसीब

Mahashivratri 2024 Kab Hai: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 6 मार्च के दिन मनाई जाएगी. इस साल महाशिवरात्रि पर बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. बता दें कि इस साल महाशिवरात्रि श्रावण नक्षत्र में मनाई जाएगी. इस नक्षत्र का स्वामी शनि देव हैं. ऐसे में इस बात ये 5 राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास रहने वाला है.

शिल्पा जैन Mar 06, 2024, 07:51 AM IST
1/6

महाशिवरात्रि पर इन राशि वालों पर बरसेगी कृपा

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और शिव योग जैसे 3 प्रभावशाली शुभ योग का संगम हो रहा है. इसके साथ ही, इस बार महाशिवरात्रि धनिष्ठा नक्षत्र और श्रवण नक्षत्र में मनाई जाएगी. श्रवण नक्षत्र का स्वामी शनि हैं और धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल. इसलिए इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से हनुमान जी, शनि देव और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी. जानें इस दौरान किन 5 राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. 

2/6

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों को इस साल भगवान शिव के साथ शनि देव की भी कृपा मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य जल्द पूर्ण होंगे. कारोबार में ऊंची छलांग लगाने में कामयाबी मिलेगी. नौकरी में रुका हुआ प्रमोशन इस अवधि में हो सकता है. तरक्की के योग बनते दिख रहे हैं. अगर पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं, तो छुटकारा मिल सकता है. ऑफिस में उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. 

3/6

वृष राशि

महाशिवरात्रि पर वृष राशि के लोगों पर महादेव की कृपा बरसेगी. इस दौरान उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. ऑफिस में काम की सरहाना होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वाहन या भूमि आदि खरीद सकते हैं. या फिर कोई बड़ा कार्य संपन्न होगा. इस साल किसी विवाह योग्य व्यक्ति का विवाह हो सकता  है. 

4/6

तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोगों पर महाशिवरात्रि के बाद शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. नौकरी और कारोबार में तरक्की के योग हैं. घर में किसी नए सदस्य की एंट्री हो सकती है. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. जीवन सुखमय होगा. परिवार में खुशियां आएंगी.  जीवन में सुकून-शांति का विकास होगा. विदेश जाकर पैसे कमाने की सोच रहे लोगों की कामना पूरी हो सकती है. 

5/6

मकर राशि

बता दें कि मकर राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि का यह पर्व खास रहने वाला है. इस दौरान पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. ऑफिस में प्रमोशन के चांस बनते नजर आ रहे हैं. इस समय आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वहीं, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश पूरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पैसों की बचत कर पाएंगे. गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. 

6/6

कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. इस दौरान आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोत रहे हैं तो ये सपना पूरा हो सकता है. धन की स्थिति में सुधार होगा. वहीं, करियर से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी. काम धंधा अच्छा चलेगा और  मुनाफा भी कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा. विवाह के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. परिवार में सुख-शांति रहेगी और जीवन सुकून से बीतेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link