Celebs Spotted: मलाइका-अर्जुन के साथ, सोहा अली पति कुणाल खेमू संग आईं नजर; वरुण धवन ने लूटी लाइमलाइट
Celebs Spotted: बीती शाम एक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ पहुंची थीं. तो वहीं ब्रेकअप की खबरों को एक बार फिर पीछे छोड़ मलाइका और अर्जुन कपूर साथ नजर आए. लेकिन लाइमलाइट बटोरने का काम वरुण धवन कर गए. आइए, यहां देखते हैं सेलेब्स की लेटेस्ट फोटोज...
स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग पर सितारे
मुंबई के लाइट बॉक्स खार पर बीते शाम एक फिल्म स्क्रीनिंग पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साथ पहुंचे थे. मलाइका-अर्जुन के अलावा सोहा अली, कुणाल खेमू, वरुण धवन और करण जौहर ने भी स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग में शिरकत की थी.
मलाइका-अर्जुन
स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग पर मलाइका अरोड़ा व्हाइट कलर का कैजुअल आउटफिट पहन पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने मेकअप का टोन बेहद ही लाइट रखा था. तो वहीं अर्जुन कपूर एक बार फिर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. हालांकि मलाइका और अर्जुन दोनों ने ही पैप्स के लिए पोज नहीं किया.
वरुण धवन
स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग पर लाइमलाइट बटोरने का काम वरुण धवन ने किया. वरुण धवन लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहन स्टाइल के साथ पैप्स के सामने स्माइल और पोज करते नजर आए. वरुण धवन की स्माइलिंग फेस फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
करण जौहर
बीती शाम करण जौहर भी स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे. हमेशा की तरह इस बार भी करण जौहर के लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्ममेकर करण जौहर लूज प्रिंटेड कैजुअल को-अर्ड सेट में नजर आए.
सोहा अली-कुणाल खेमू
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने भी अपने स्टाइल का दीदार स्पेशल स्क्रीनिंग पर कराया. सोहा अली खान व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत लगीं. तो वहीं व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम्स और ग्रीन जैकेट में कुणाल खेमू भी खूब डैशिंग लगे.