साइड रोल करके पेट पाल रहीं ये हसीना, पॉपुलैरिटी इतनी बड़ी-बड़ी हीरोइनों पर हैं भारी, 19 साल बाद झेला तलाक और ब्रेकअप
Malaika Arora Life Story: आज हम आपको एक ऐसी हु्स्न परी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हीरोइनों से ज्यादा पॉपुलर हैं. ये आज तक कभी फिल्मों में बतौर लीड तो नहीं दिखीं लेकिन अपने स्टाइल और डांस से लोगों को ऐसा दीवाना बनाया कि इनकी पॉपुलैरिटी किसी हीरोइन से कम नहीं है. इन्होंने अपने से 7 साल बड़े एक्टर से शादी की और फिल तलाक लेकर अपने से आधी उम्र के एक्टर पर दिल हार बैठीं. ये अभी भी इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी इन्हें देखकर नहीं कहेगा कि इनका 21 साल का बेटा है. जानिए इस हसीना के बारे में.
कौन हैं ये हसीना?
ये हसीना कोई और नहीं मलाइका अरोड़ा हैं. इन्हें सबसे बड़ा ब्रेक एमटीवी पर वीजे के तौर पर मिला. शुरुआत में ये चैनल के लिए होस्ट किया करती थीं. वीजे के तौर पर पहचान बनाने के बाद मलाइका ने बॉलीवुड का रुख किया. लेकिन इंडस्ट्री में सालों गुजारने के बाद भी कभी भी बतौर लीड रोल नहीं दिखीं.
ट्रेन पर लगाए ठुमके
फिल्मों में मलाइका को पहचान आइटम सॉन्ग से मिली. 'दिल से' फिल्म का शाहरुख खान के साथ इनका 'छैया छैया' गाने तो आपको याद है ना. जिसमें मल्ला ने चलती ट्रेन में खड़े होकर किंग खान संग खूब ठुमके लगाए थे. इस गाने ने उस वक्त बवाल मचा दिया था और आज भी लोगों का फेवरेट गाना है.
20 साल में दे बैठी थीं अरबाज खान को दिल
मलाइका जब 11 साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. लिहाजा वो अपनी मां और बहन अमृता के साथ मुंबई के चेंबूर में शिफ्ट हो गईं. मलाइका और अरबाज खान की शादी लव मैरिज थी. इन दोनों ने साल 1998 में एक दूसरे संग रिश्ते में बंध गए. लेकिन साल 2017 में इन दोनों ने तलाक ले लिया. खास बात है कि मलाइका की जब अरबाज से मुलाकात हुई थी तो उस वक्त वो महज 20 साल की थी. दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और दोनों का रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया था.
मलाइका अरोड़ा अरबाज तलाक
मलाइका और अरबाज ने क्रिस्चियन रीति रिवाज से शादी की थी. इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है. मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज ने जॉर्जिया को डेट किया लेकिन कई साल बाद ब्रेकअप किया और फिर शूरा खान से निकाह कर लिया.
11 साल छोटे अर्जुन को दिया दिल, फिर ब्रेकअप
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका का दिल अपने से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर के लिए धड़का और दोनों ने रिलेशनशिप को ऑफीशियल कर दिया. हालांकि अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. मलाइका का नाम फिल्म इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में हैं जिनके फैशन सेंस और अदाओं का हर कोई दीवाना है.
निभाया साइड रोल
ये कई फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकी हैं और सभी एक से बढ़कर एक सुपरहिट हुए. फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल करके साइड रोल में नजर आने वाली मलाइका ने भले ही लीड हीरोइन का रोल नहीं किया लेकिन उनके पास काम की कभी भी कमी नहीं रही.
कमाती हैं मोटी रकम
'नच बलिए', 'जरा नच के दिखा', 'झलक दिखलाजा', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' जैसे कई शोज को जज कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक शो के एक एपिसोड के करीबन 8 से 9 रुपये चार्ज करती हैं.