Malaika Arora: क्रॉप टॉप, चमचमाती पैंट...न्यू ईयर की रात गजब के स्टाइल में निकलीं मल्ला, हो गया हल्ला!

Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज ऐसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाया रहता है. लेकिन मलाइका का न्यू ईयर लुक देख नेटीजन्स की आंखों में चमक आ गई है. 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और फिटनेस से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. हाल में भी मलाइका ने कुछ ऐसा ही किया है. न्यू ईयर की शाम मलाइका अरोड़ा व्हाइट क्रॉप टॉप और चमचमाती पैंट अपने घर से निकली थीं.

प्राची टंडन Jan 01, 2024, 07:19 AM IST
1/5

Malaika Arora New PhotosMalaika Arora New Photos

मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपनी अदाओं से फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है. मलाइका अरोड़ा न्यू ईयर की शाम बेहद ही सिजलिंग अंदाज में पार्टी करने के लिए निकलीं थीं. मलाइका ने व्हाइट क्रॉप टॉप जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ बैकलेस भी था, उसके साथ चमचमाती नियोन कलर की पैंट कैरी की थी.

2/5

Malaika Arora Glamorous lookMalaika Arora Glamorous look

मलाइका अरोड़ा की शिमरी ऑल नियोन कलर की पैंट ने पूरे सोशल मीडिया की लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली है. मलाइका ने न्यू ईयर के मौके पर सटल-शिमरी मेकअप और डार्क कलर की लिपडशेड के साथ अपना पार्टी लुक कंपलीट किया था. 

3/5

मलाइका ने बालों को बहुत ही सिंपल अंदाज में पीछे की तरफ जूड़ा स्टाइल में बांधा था. मलाइका ने चमचमाती पैंट के साथ एक व्हाइट कलर का सीक्वेन हैंडबैग भी कैरी किया था. मलाइका ने सिजलिंग स्टाइल में अपनी बिल्डिंग से निकलकर पैपराजी के कैमरा के लिए पोज भी किया. 

4/5

मलाइका अरोड़ा की न्यू ईय़र पार्टी लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. 

5/5

मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल झलक दिखला जा में बतौर जज नजर आ रही हैं. झलक दिखला जा के अलावा मलाइका अरोड़ा कई सारे ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करती हैं. बता दें, मलाइका अरोड़ा ने कभी एक्टिंग में हाथ नहीं अजमाया है. लेकिन मलाइका ने कई बार अपने डांस और अदाओं का दम सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link