सिंधिया महल से रत्तीभर भी कम नहीं है बॉलीवुड की इस `लेडी अंबानी` का बंगला, शानो-शौकत ऐसी....भूल जाएंगे `मन्नत` और `पटौदी` हाउस
Mana Shetty LifeStyle: बाकी सेलेब्स की वाइफ की तरह बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी लाइमलाइट में रहना बिल्कुल पसंद नहीं करती. इन्हें सुर्खियों में रहना कुछ खास भाता नहीं. लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों को टक्कर देती हैं. ये छोटी उम्र से ही पैसा कमा रही हैं और आज इतनी बड़ी प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है कि इनके ठाठ बाट अंबानी और सिंधिया परिवार से रत्तीभर भी कम नहीं है. चलिए आपको माना के बिजनेस और उनके खंडावाले वाले फॉर्महाउस की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं.
हिंदू से की शादी
59 साल की माना वैसे तो गुजराती मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनका रियल नाम मोनीषा कादरी हैं. लेकिन सुनील शेट्टी से शादी करने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर माना शेट्टी कर लिया. कहा जाता है कि इन दोनों की शादी के खिलाफ पेरेंट्स थे. लेकिन बाद में दोनों ने जैसे-तैसे शादी कर ली.
बॉलीवुड की लेडी अंबानी
माना शेट्टी ने अपने दम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है. ये ऐसी बिजनेसवूमेन हैं कि उन्हें बॉलीवुड में 'लेडी अंबानी' के नाम से भी लोग बुलाते हैं. इन्होंने ना केवल खुद को एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन के तौर पर स्टैब्लिश किया. साथ ही बतौर सोशल एक्टिविस्ट भी काफी नाम कमाया.
15 साल से कमा रहीं पैसे
माना ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत बतौर फैशन डिजाइनर बहन ईशा के साथ कोलैबोरेट करके की. ये बात उस वक्त की है जब माना महज 15 साल की थी. इनके ब्रांड का नाम था माना और ईशा.
करोड़ों का है बिजनेस
माना ने अपना बिजनेस में और हाथ बढ़ाया और मुंबई के आर हाउस में गिफ्ट लग्जरी आइटम स्टोर ओपन किया. इसके अलावा माना ने पति और एक्टर सुनील शेट्टी के रियल स्टेट बिजनेस में इन्वेस्ट किया. जिसका नाम है S2. इसमें 21 लग्जरी विला है जो करीबन 6500 स्क्वायरफीट में बने हैं. इन सभी लग्जरी विला का इंटीरियर एक दम आलीशान है.
खंडाला में है आलीशान फॉर्महाउस
माना शेट्टी और सुनील शेट्टी का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है. इनका मुंबई से कुछ दूर खंडाला में अपना एक आलीशान फॉर्महाउस बनवाया है ये दोनों अक्सर वहां पर फैमिली के साथ छुट्टिया बिताने वहां पर जाते हैं. ये 62,000 स्क्वायर फीट के एरिए में फैला है. इसमें एक बड़ा सा गॉर्डन, स्वूमिंग पूल, 5 बेडरूम और बड़े से डाइनिंग रूम के अलावा एक मीडिया रूम भी है.
62,000 स्क्वायर फीट का आलीशान बंगला
सबसे पहले देखिए ये बड़ा सा स्वूमिंग पूल. सुनील और माना ने इस स्वूमिंग पूल एरिए को खूबसूरती से डिजाइन करवाया है. पूल के पास ही कई सारे पेड़ लगे हैं जो इसे नेचुरल लुक दे रहे हैं. साथ ही बड़ी सी डाइनिंग टेबल के अलावा एक शैंडेलियर लगा है जो इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है.
हर चीज है मौजूद
माना और सुनील शेट्टी दोनों ही ग्रीनरी के काफी शौकीन हैं. इसी वजह से इन दोनों ने अपने खंडाला वाले फॉर्म हाउस में बड़ा सा गॉर्डन बनाया है जो उन्हें नेचर के करीब रखता है.
आलीशान है अंदर का नजारा
अब जरा इस तस्वीर को देखिए. फॉर्म हाउस में पूल के बीचोबीच इन दोनों सितारों ने बैठने का भी अरेंजमेंट किया है. जो लग्जरी होटल का फील दे रहा है.
होटल जैसा फील
ना केवल घर के बाहर बल्कि घर के अंदर भी काफी प्लांट लगाए हैं. साथ ही हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखा है जो क्लासी लुक दे रही है.
घर का खूबसूरत व्यू
जरा फॉर्म हाउस के इस एरिए को देखिए. पूल के आसपास का इतना खूबसूरत व्यू दिया है कि जो देखने में ही काफी सुकून दे रहा है.
नाइट व्यू तो सबसे सुंदर
इस फॉर्म हाउस का नाइट व्यू भी काफी बेहतरीन है. जरा इस पिक को तो देखिए.