बचपन से वेजिटेरियन मानुषी छिल्लर `बड़े मियां छोटे मियां` के लिए क्यों खाने लगीं नॉन वेज?

Manushi Chhillar: `मिस वर्ल्ड 2017` और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बचपन से ही वेजिटेरियन (शाकाहारी) रही हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट फिल्म `बड़े मियां छोटे मियां` के लिए नॉन वेज खाना शुरू कर दिया. आखिर, मानुषी ने नॉन वेज खाना क्यों शुरू किया, इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है.

1/6

बचपन से वेजिटेरियन थीं मानुषी छिल्लर

फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों के लिए एक्टर्स आमतौर पर कई तरह के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरते हैं. इस कारण एक्टर्स को कई बार अपने खाने-पीने की आदतों में भी कई बदलाव करना पड़ता है. 'मिस वर्ल्ड 2017' और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी अपनी लेटेस्ट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए ऐसे ही दौर से गुजरी हैं. बचपन से वेजिटेरियन रहीं मानुषी छिल्लर ने नॉन वेज खाना शुरू कर दिया.

2/6

बड़े मियां छोटे मियां के लिए शुरू किया नॉन वेज

मानुषी छिल्लर ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह बचपन से पूरी तरह से वेजिटेरियन थीं, लेकिन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के दौरान उन्होंने मीट-मांस खाना शुरू कर दिया. उन्होंने इस बदलाव पीछे के कारणों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्म की विदेशी शूटिंग के दौरान इससे उन्हें कैसे मदद मिली.

3/6

मैंने अपने जीवन में पहले कभी नॉन वेज नहीं खाया

मानुषी छिल्लर ने कहा, ''मैं हमेशा से वेजिटेरियन थी, एक्चुली मैं अपनी पूरी जिंदगी शाकाहारी रही हूं. और एक बात जो मैंने खुद से कही, वह यह थी कि मैं कभी भी मीट-मांस नहीं खा पाऊंगी, क्योंकि मैंने अपने जीवन में पहले कभी नॉन वेज नहीं खाया है. और फिर 'बड़े मियां छोटे मियां' आई...''

 

4/6

पापा ने दी मानुषी छिल्लर को नॉन वेज खाने की सलाह

मानुषी छिल्लर ने कहा, ''मैं उस समय दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी और मुझे कोविड हो गया. इसलिए, मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि मैं अपना वजन कम नहीं करना चाहती थी. मुझे इस फिल्म के लिए मसल्स बनाने की जरूरत थी. मेरे पापा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने मुझे नॉन वेज खाने की सलाह दी.'' 

5/6

विदेशों में शूटिंग के दौरान मिली मदद

मानुषी छिल्लर ने बताया कि वेजिटेरियन से नॉन वेजिटेरियन होने से कैसे उन्हें विदेशी लोकेशनंस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान मदद मिली. उन्होंने कहा, ''हमने जॉर्डन, स्कॉटलैंड, लंदन जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग की और स्कॉटलैंड में हमारे पास ज्यादा वेजिटेरियन ऑप्शंस नहीं थे, इसलिए नॉन वेज ही प्रोटीन का मेरा सबसे आसान सोर्स था.''

 

6/6

2022 में सम्राट पृथ्वीराज के साथ किया डेब्यू

बता दें कि मानुषी छिल्लर ने 2017 में 'मिस वर्ल्ड' का खिताब जीतने के बाद 2022 में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उन्होंने संयोगिता का किरदार निभाया, जिसमें पृथ्वीराज का रोल अक्षय कुमार ने किया था. इसके बाद 2023 में उन्होंने विक्की कौशल के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और वरुण तेज के साथ 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की. हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' आई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link