46 दिन तक बीमारी, धन हानि, तनाव करेंगे तंग, 20 अक्‍टूबर से शुरू होगा 3 राशियों का मुश्किल समय

Mars Transit 2024 : साहस, शौर्य, पराक्रम, भूमि, भवन, भाई, विवाह के कारक ग्रह मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल का नीच राशि कर्क में गोचर 4 राशि वालों का खासा अमंगल करेगा.

श्रद्धा जैन Fri, 18 Oct 2024-5:38 am,
1/6

Mangal Gochar 2024 : 20 अक्‍टूबर 2024 को मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 6 दिसंबर 2024 तक कर्क में रहेंगे. मंगल का नीच राशि कर्क में प्रवेश ज्‍योतिषीय दृष्टि से अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. 

2/6

शनि-मंगल बनाएंगे षडाष्‍टक योग

मंगल के कर्क में गोचर से मंगल और शनि एक दूसरे से छठे आठवें भाव में होकर षडाष्टक योग भी बनाएंगे. यह षडाष्‍टक योग अशुभ फल देने वाला है. यह देश-दुनिया में हिंसा, बदहाली बढ़ाएगा. वहीं 4 राशि वालों पर भी कहर बरपाएगा. जानिए किन 4 राशि वालों को मंगल और शनि 46 दिन तक तंग करेंगे. 

3/6

मेष राशि

मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और मंगल का नीच की राशि में गोचर करना व षडाष्‍टक योग बनाना मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ है. इन लोगों के जीवन में सुख सुविधाओं में कमी आएगी. घरेलू मोर्चे पर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. करियर के उतार-चढ़ाव भी तंग करेंगे. खर्च बढ़ेंगे. तनाव हावी रहेगा. 

4/6

सिंह राशि

मंगल का गोचर सिंह राशि के जातकों को कई समस्‍याएं देगा. वर्कप्‍लेस पर तनाव रहेगा. हाथ आए मौके निकल जाएंगे. एक के बाद एक नुकसान हो सकता है. खर्च बढ़ेंगे. पार्टनर से विवाद हो सकता है. रिश्‍तों में तनाव रहेगा. 

5/6

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को मंगल गोचर जमकर उतार-चढ़ाव देगा. एक ओर धन लाभ के योग बनेंगे लेकिन दूसरी ओर खर्च होगा. काम का बोझ बढ़ेगा. करियर में चुनौतियां आ सकती हैं. व्‍यापार मंदा रहेगा. रिश्‍तों में तालमेल की कमी महसूस होगी. 

6/6

मीन राशि

मंगल का गोचर मीन राशि के जातकों को कई परेशानियां दे सकता है. व्‍यापार में हानि, नौकरी में तनाव निजी जीवन पर भी बुरा असर डालेगा. पर्सनल लाइफ डिस्‍टर्ब रहेगी. आंखों के मामले में सावधानी बरतें, यदि कोई समस्‍या हो तो डॉक्‍टर को दिखाएं. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link