Maruti कारों पर बंपर डिस्काउंट, 65000 रुपये तक की मिल रही छूट

Maruti Suzuki Car Discount Offers: त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की बरसात होने लगी है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो सहित चुनिंदा नेक्सा कारों पर छूट दे रही है. देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है, जो 65000 रुपये तक के हैं.

लक्ष्य राणा Wed, 13 Sep 2023-1:01 pm,
1/5

Baleno

Maruti Suzuki Baleno: बलेनो नेक्सा ब्रांड की सबसे सफल कार है. पिछले महीने अगस्त में यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही थी. पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित बलेनो की पूरी रेंज पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

2/5

Baleno

बलेनो के ऑफर में एक्सचेंज बोनस, उपभोक्ता लाभ और 5,000 रुपये की स्पेशल त्योहारी छूट शामिल है, जो 2 सितंबर से 19 सितंबर तक बुकिंग पर मिलेगी. बता दें कि बलेनो रेंज 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

3/5

Ciaz

Maruti Suzuki Ciaz: मारुति सुजुकी अपनी Ciaz पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस मध्यम आकार की सेडान में 1.5-लीटर पेट्रोल आता है. इसका आउटपुट 103bhp और 138Nm है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक है.

4/5

Ignis

Maruti Suzuki Ignis: इग्निस पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है, जो मैनुअल वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

 

5/5

Ignis

इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp और 113Nm जनरट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्टेप एएमटी ऑप्शन मिलता है. इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये तक है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link