Mauni Amavasya से पहले महाकुंभ में हर तरफ नजर आ रहे हैं लोग, हर-हर गंगे के नारे से गूंज रहा है प्रयागराज का चप्पा-चप्पा

Mauni Amavasya से पहले महाकुंभ में हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के नारों के साथ प्रयागराज का चप्पा-चप्पा गूंज रहा है. मौनी अमावस्या के स्नान से पहले प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के प्लान बनाए गए हैं. ऐसे में तस्वीरों में हम आपको दिखा रहे हैं कि प्रयागराज कैसा दिख रहा है.

अभिरंजन कुमार Jan 28, 2025, 16:10 PM IST
1/8

महाकुंभ में श्रद्धा और भक्ती की असीम पराकाष्ठा का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. तस्वरी को देखकर तो यही लग रहा है कि महाकुम्भ-2025 केवल एक पर्व नहीं, आस्था और प्रेम का सजीव नजर आ रहा है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ी अम्मा चल नहीं पा रही हैं इस कारण उनके परिजनों में से एक महिला ने उन्हें अपने कंधे पर बिठाकर स्नान के लिए ले जा रही है.

2/8

यात्रियों की सेवा के लिए प्रयागराज रामबाग स्टेशन के कर्मचारी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कार्यरत रेल-कर्मचारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने परिजनों से बिछुड़ी महिला को उनके परिवार से मिला दिया. ऐसे में रेल कर्मचारी कुम्भ मेला में आए यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुविधापूर्ण बना रहे हैं.

3/8

महाकुंभ 2025 में कोई भी सेवा भाव में पीछे नहीं रहना चाहता है. "सेवा परमो धर्म:" के वाक्य को चरितार्थ करते हुए स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने महाकुंभ में आए तीर्थयात्रियों की निरंतर सेवा कर रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे स्काउट्स एवं गाइड्स प्रयागराज पहुंचे यात्रियों की सेवा कर रहे हैं.

4/8

समानता, संवेदनशीलता और सेवा की उत्कृष्ट मिसाल महाकुंभ 2025 में देखने को मिल रहा है. महाकुंभ 2025 के दौरान स्टेशन पर रेल कर्मियों की सेवा से श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद एवं आरामदायक बनती जा रही है. रेलवे के कर्मचारी प्रयागराज आने वाले यात्रियों को वहां के बारे में जानकारी दे रहे हैं साथ ही यह भी बता रहे हैं कि किस ओर से किस तरह के यात्री को बाहर निकलना है.

5/8

कुंभ मेला में मौनी अमावस्या के दिन अनुमान के मुताबिक करीब 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे. इस दिन स्नान करने के लिए लोग आज से ही प्रयागराज पहुंचने लगे हैं. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन अभी से एक्शन मोड में दिख रहा है.

6/8

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जगह-जगह विशेष दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं को भटकने से बचाने और किसी भी असुविधा से दूर रखने के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है.

7/8

महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया है. करोड़ों श्रद्धालुओं का त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाना भारत की परंपराओं के प्रति लोगों की बढ़ती आस्था को दर्शाता है. 

8/8

यह तस्वीर महाकुंभ के आधिकारिक हैंडल से जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है- स्वस्थ महाकुंभ सुव्यवस्थित महाकुंभ. महाकुंभ में आ रहे प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुगण किसी भी आपात स्थिति में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा प्राप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 102 या 108 डायल करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link