नहीं मिला MBBS में एडमिशन? ना हों परेशान, करें ये 5 मेडिकल कोर्स, होगी लाखों में कमाई

Top 5 Medical Courses Apart From MBBS: एमबीबीएस के अलावा, मेडिकल फील्ड में कई अन्य कोर्स हैं जिनमें एडमिशन लेकर एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है. ये कोर्स न केवल अच्छे करियर ऑप्शन ऑफर करते हैं, बल्कि इनमें लाखों में सैलरी पाने की भी संभावना है. यहां 5 प्रमुख मेडिकल कोर्स बताए जा रहे हैं, जो MBBS के विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं.

कुणाल झा Sep 07, 2024, 17:28 PM IST
1/5

1. BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)

कोर्स डिटेल: BDS कोर्स डेंटिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है. इस कोर्स के बाद आप एक डेंटिस्ट बन सकते हैं, और दांतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का इलाज कर सकते हैं.

सैलरी: शुरुआती सैलरी 4 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. एक्सपीरियंस के साथ सैलरी लाखों में जा सकती है, खासकर अगर आप अपना क्लिनिक खोलते हैं या किसी अच्छे अस्पताल में काम करते हैं.

करियर ऑप्शन: डेंटल सर्जन, ओरल सर्जन, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स.

2/5

2. BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)

कोर्स डिटेल: BPT कोर्स में छात्रों को मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम, चोटों के इलाज और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया सिखाई जाती है. यह कोर्स शारीरिक चिकित्सा और रिहैबिलिटेशन की फील्ड में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है.

सैलरी: शुरुआती सैलरी 3 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. प्राइवेट प्रैक्टिस में सफलता के साथ सैलरी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है.

करियर ऑप्शन: फिजियोथेरेपिस्ट, रिहैबिलिटेशन सेंटर में जॉब्स, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जॉब्स.

3/5

3. BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)

कोर्स डिटेल: BAMS कोर्स आयुर्वेद चिकित्सा में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है, जो भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है. इस कोर्स के बाद आप आयुर्वेद चिकित्सक बन सकते हैं और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग कर सकते हैं.

सैलरी: शुरुआती सैलरी 3 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. आयुर्वेद में स्पेशलाइजेशन के साथ और प्राइवेट प्रैक्टिस में सैलरी में वृद्धि हो सकती है.

करियर ऑप्शन: आयुर्वेदिक डॉक्टर, आयुर्वेदिक रिसर्चर, सरकारी और प्राइवेट आयुर्वेदिक अस्पतालों में जॉब्स, खुद का क्लिनिक.

4/5

4. BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)

कोर्स डिटेल: BHMS कोर्स होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है. इस कोर्स के बाद आप होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं और होम्योपैथी दवाओं का उपयोग करके रोगियों का इलाज कर सकते हैं.

सैलरी: शुरुआती सैलरी 3 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. अनुभव के साथ और प्राइवेट प्रैक्टिस से सैलरी में वृद्धि हो सकती है.

करियर ऑप्शन: होम्योपैथिक डॉक्टर, सरकारी और प्राइवेट होम्योपैथिक अस्पतालों में जॉब्स, खुद का क्लिनिक.

5/5

5. B.Sc. नर्सिंग

कोर्स डिटेल: B.Sc. नर्सिंग कोर्स में छात्राओं को नर्सिंग, मरीजों की देखभाल, और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की फील्ड में ट्रेन्ड किया जाता है. इस कोर्स के बाद आप एक प्रोफेशल नर्स बन सकती हैं.

सैलरी: शुरुआती सैलरी 2.5 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. अनुभव के साथ सैलरी में वृद्धि होगी, और विदेशों में काम करने पर सैलरी काफी अधिक हो सकती है.

करियर ऑप्शन: स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग ट्यूटर, अस्पताल प्रशासन, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जॉब्स.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link