5000 रुपये लेकर भारत आई थीं नोरा फतेही, एक अपार्टमेंट में 9 `साइकोपैथ्स` के साथ रहीं, हुक्का बार में भी किया काम

Meet The Actress: हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नोहा फतेही की, जो सिर्फ 5000 रुपये लेकर भारत आ गई थीं. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए इस विदेशी बाला को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. वह एक अपार्टमेंट ने 9 लड़कियों के साथ रही थीं. इसके अलावा उन्हें हुक्का बार में भी काम करना पड़ा था.

मृदुला भारद्वाज Fri, 12 Jul 2024-1:00 pm,
1/6

काफी संघर्षों के बाद बॉलीवुड में बनाई पहचान

अपने शानदार डांसिंग टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान वाली इस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. कनाडा में जन्मीं और पली-बढ़ीं ये एक्ट्रेस जब मुंबई आईं तो उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था. 

 

2/6

5000 रुपये लेकर आई थीं भारत

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नोरा फतेही की, जिन्होंने अपने डांस के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. अब वह सिर्फ एक डांसर नहीं, बल्कि एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका यह सफर आसान नहीं था. 'दिलबर' गाने से फेम हासिल करने वाली नोरा फतेही ने मैशबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह महज 5000 रुपये लेकर मुंबई आई थीं.

 

3/6

9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा था

नोरा फतेही ने बताया था कि मुंबई में वह 9 लड़कियों के साथ एक अपार्टमेंट में रही थीं, जो एक ट्रॉमेटिक एक्सपीरियेंस था. एक्ट्रेस ने बताया था, ''मैं अपनी जेब में केवल 5,000 रुपये लेकर भारत आई थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि 1000 डॉलर क्या होते हैं. मैं थ्री बीएचके अपार्टमेंट में नौ साइकोपैथ्स के साथ रहता थी. यहां मुझे दो लड़कियों के साथ अपना रूम शेयर करना होता था. वहां रहने के दौरान मैं सोचती थी, 'मैंने खुद को क्या फंसा लिया है?' मैं अब भी सदमे में हूं.''

 

4/6

एंजेसी करती थीं शोषण

नोरा फतेही ने उन एजेंसियों के साथ अपने बुरे अनुभवों के बारे में भी बताया जो उन्हें बहुत कम वेतन देती थीं और उनका शोषण करती थीं. नोरा ने कहा था, "एजेंसी बहुत सारे पैसे काट लेती थी और मुझे बहुत कम वेतन देती थी. मैं एक अंडे और ब्रेड पर जीवित रहती थी. यह एक कठिन समय था. मुझे थेरेपी की जरूरत थी. स्ट्रगल काफी ज्यादा बुरा था. वे आपसे कमीशन लेते थे और कटौती करते थे सांस लेने के लिए भी पैसा. कुछ एजेंसियां आपका शोषण करती हैं और आपकी सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है.''

 

5/6

मैं खुद को रोज कमरे में बंद कर लेती थी

नोरा फतेही बीबीसी एशियन न्यूज नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मैं बाहर नहीं जाती थी, लोगों से नहीं मिलती थी और दूसरी लड़कियों की तरह पार्टी नहीं करती थी. मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. मैं खुद को रोज कमरे में बंद कर लेती थी और डांस की प्रैक्टिस करती रहती थी. मैंने अपने भाई की शादी, बर्थडे सबकुछ मिस कर दिया. लोग मुझे कहते थे, 'आप अगली कैटरीना कैफ की तरह बनना चाहती हैं?''

 

6/6

हुक्का बार में भी किया काम

नोरा फतेही ने अपने संघर्ष के दिनों में हुक्का बार में भी काम किया. इसके अलावा नोरा फतेही ने मुंबई में सर्वाइव कई और अजीबोगरीब काम भी किए. इतना संघर्ष करने के बाद आज नोरा फतेही ने बॉलीवुड में 'रॉकी हैंडसम', 'सत्यमेव जयते', 'स्त्री', 'बाटला हाउस', 'एन एक्शन हीरो', 'क्रैक', 'मडगांव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों से भी अपनी पहचान बनाई है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link