मिलिए `बिग बॉस ओटीटी 3` की विनर सना मकबूल से, घर चलाने के लिए क्या करती हैं एक्ट्रेस? हिलाकर रख देगी नेट वर्थ
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Journey: `बिग बॉस ओटीटी 3` अब खत्म हो चुका है, जिसकी विनर टीवी इंडस्ट्री की हसीना सना मकबूल रही हैं. इस शो के दौरान एक्ट्रेस को काफी कुछ झेलना और सुनना पड़ा था. इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर तक कई कंटेस्टेंट्स ऐसे थे, जो उनको पसंद नहीं करते थे और उनकी पीठ पीछे काफी कुछ कहा करते थे. किसी ने उनको डूबा हुआ करियर कहा तो किसी ने ओवरकॉन्फिडेंट बताया. चलिए आप हम आपको बताती हैं कि सना ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कैसे की थी और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है?
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल
21 जून को शुरू हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की चमचमाती गोल्डन कलर की ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी अपने घर ले जाने वाली सना मकबूल के लिए यहां तक पहुंच पाना इतना आसान नहीं था. सना को भी बाकी एक्टर-एक्ट्रेसेस की तरह काफी कुछ झेलना पड़ा था. तब जाकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया और वो 'बिग बॉस ओटीटी 3' तक का सफर तय कर पाई. साथ ही जीत हासिल की.
कौन है सना मकबूल?
13, जून 1993 को मुंबई में जन्मी सना 31 साल की हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की और टीवी इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है. उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग से भी इंडस्ट्री और फैंस के बीच अलग पहचान बनाई. सना ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से लेकर लीड रोल प्ले किए हैं. उनके फिल्मी करियर ने उन्हें और भी वाइडर ऑडियंस में पहचान दिलाई है.
सना मकबूल का करियर
अपनी खूबसूरती और एक मॉडल-एक्टर के तौर पर फेमस सना मकबूल खान ने साल 2011 में टीवी एड्स और शो से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2009 में, उन्होंने एमटीवी रियलिटी शो 'स्कूटी टीन दिवा' और हाई स्कूल म्यूजिकल सीरीज 'ईशान: सपनों को आवाज़ दे' में नजर आई थीं, जो डिज्नी चैनल पर आया करता था. इसके बाद 2012 में, मकबूल ने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब अपने नाम किया.
सना का टीवी और फिल्मी करियर
मॉडलिंग और बेसिक टीवी प्रोजेक्ट्स से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, सना ने 'कितनी मोहब्बत है' के दूसरे सीजन, 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' में लावण्या कश्यप और जासूसी क्राइम थ्रिलर सीरीज 'अर्जुन' में शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी के तौर पर काम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने तेलुगु फिल्म 'डिक्कुलु चूडाकु रामय्या' से अपना डेब्यू दिया था. बाद में वे तमिल थ्रिलर 'रंगून' और 2019 में फिल्म 'विष' में नजर आईं. साथ ही वो रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' का भी हिस्सा रहीं.
कुत्ते ने काट लिया था होंठ
करियर के साथ-साथ सना मकबूल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही हैं. उनके साथ एक बार ऐसा हादसा हुआ था, जिसको वो आज तक भूल नहीं पाई हैं. इस हादसे का जिक्र सना ने बिग बॉस के घर में भी किया था और बताया था कि वो समय उनके लिए कितना दर्दनाक था. सना ने बताया था कि एक बार एक कुत्ते ने उन्हें ऊपरी होंठ पर काट लिया था, जिसकी पूरी खाल भी उतर चुकी थी. हालत ये थी कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी, लेकिन उसका निशान आज भी है. इस घटना के बाद वे डिप्रेशन में भी चली गई थीं.
सना मकबूल की नेट वर्थ
वहीं, अगर सना मकबूल की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो जागरण टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मों और मॉडलिंग करियर में सफल रहने वाली सना मकबूल की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ के आस-पास है. हालांकि, अभी बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद सना की किस्मत चमकेगी या नहीं, ये तो हम नहीं कह सकते. लेकिन उनके फैंस उनको टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए जरूर देखना चाहते हैं.