Miss Universe 2023: शेनिस पलाशियो के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानें किसने लिया था भारत से हिस्सा?
Miss Universe 2023 Sheynnis Palacios: मिस यूनिवर्स 2023 का नाम लंबे इंतजार के बाद सामने आ गया है. इस साल मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ की शेनिस पलाशियो के सिर सजा है. आइए, यहां जानते हैं कौन हैं शेनिस पलाशियो जिनके सिर सजा मिस यूनिवर्स 2023 का ताज.
मिस यूनिवर्स 2023 का टाइटल जीतने वालीं शेनिस पलाशियो महज 23 साल की हैं. निकारागुआ की रहने वालीं शेनिस पलाशियो के सिर मिस यूनिवर्स का ताज एक लंबे और रोमांचक मुकाबले के बाद सजा है. मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी गैबरिएल ने शेनिस को अपना ताज पहनाया है.
मिस यूनिवर्स 2023 का ताज शेनिस पलाशियो के सिर सजा तो ब्यूटी पेजेंट में थाइलैंड की अनाटोनिया पहली रनरअप रहीं. ऑस्ट्रेलिया की मोरे विलसन दूसरी रनरअप बनीं. बता दें, इस साल अमेरिका के एल सैलवेडर में मिस यूनिवर्स का कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था. जहां 84 देशों से पार्टिसिपेंट्स आए थे.
मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम करने वालीं शेनिस पलाशियो का जन्म साल 2000 में हुआ था. शेनिस पलाशियो ने मास कॉम्यूनिकेशन में पढ़ाई की है. रिपोर्ट्स की मानें तो शेनिस पलाशियो स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं, वह यूनिवर्सिटी लेवल पर वॉलीबॉल खेल चुकी हैं.
शेनिस पलाशियो ने साल 2016 में पहली बार ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. तब उन्होंने मिस टीन निकारागुआ का टाइटल जीता था. फिर साल 2020 में शेनिस ने अपने नाम मिस वर्ल्ड निकारागुआ का टाइटल किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो शेनिस पलाशियो ने साल 2021 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपने देश को रिप्रेजेंट किया था.
मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में भारत से 23 साल की श्वेता शारदा ने हिस्सा लिया था. श्वेता शारदा सेमीफाइनल तक अपनी जगह बना पाई थीं, लेकिन वह टॉप 10 में नहीं पहुंच पाईं. श्वेता शारदा चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.