Mission Raniganj की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार संग पहुंचीं ट्विंकल खन्ना और सासू मां डिंपल कपाड़िया, नहीं दिखीं परिणीति चोपड़ा

Mission Raniganj Screening: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मचअवेटेड फिल्म `मिशन रानीगंज` की स्क्रीनिंग मुंबई में हाल ही में रखी गई. इस स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार के अलावा उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना और सासू मां डिंपल कपाड़िया नजर आईं. देखिए `मिशन रानीगंज` फिल्म की स्क्रीनिंग में और कौन-कौन पहुंचा.

शिप्रा सक्सेना Oct 04, 2023, 21:53 PM IST
1/6

ब्लैक शर्ट में दिखे खिलाड़ी कुमार

इस मौके पर खिलाड़ी कुमार ब्लैक कलर की शर्ट के साथ मिलेट्री प्रिंट ट्राउजर पहनकर पहुंचे. अक्षय ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

 

2/6

ट्विंकल खन्ना

इस खास मौके पर अक्षय के साथ उनकी लेडी लव ट्विंकल खन्ना भी पहुंचीं. ट्विंकल और अक्षय ने एक साथ जमकर पोज दिए. ट्विंकल इस मौके पर पिंक कलर की शर्ट के साथ पिंक कलर का ट्राउजर और हाई हील्स शूज पहने नजर आईं.

3/6

डिंपल कपाड़िया

दामाद अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग पर उनकी उनकी सासू मां डिंपल कपाड़िया भी पहुंचीं. डिंपल की कार के अंदर की फोटोज सामने आईं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं.

4/6

जेनेलिया और रितेश देशमुख

जेनेलिया और रितेश देशमुख भी इस मौके पर पहुंचे. जेनेलिया व्हाइट टॉप के साथ डेनिम जींस में दिखीं तो वहीं रितेश ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर के लूज पजामे में दिखे.

 

5/6

परिणीति चोपड़ा नहीं आईं नजर

इस मौके पर परिणीति चोपड़ा नजर नहीं आईं. परिणीति और अक्षय की इस फिल्म का पहला गाना 'कीमती' हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. इस 'कीमती' गाने के ना केवल बोल बेहतरीन है बल्कि गाने का पिक्चराइजेशन भी जबरदस्त है जो फैंस को पसंद आया.

6/6

जैकी भगनानी

जैकी भगनानी भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे. आपको बता दें, इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार जसवंत सिंह का किरदार निभा रहे हैं जबकि परिणीति उनकी वाइफ निर्दोश कौल गिल के रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. ये 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज हो रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link