`मेरे साथ 2 महीने रहो`, जब डायरेक्टर ने `चांदनी` फेम एक्ट्रेस के सामने रखी बेतुकी शर्त, सालों बाद किया खुलासा
Mita Vashisht: एक्ट्रेस यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म `चांदनी` में श्रीदेवी की दोस्त निभाकर लाइमलाइट में आई थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने मुड़कर नहीं देखा, लेकिन सालों बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच की पोल खोली है.
मीता वशिष्ठ का शॉकिंग खुलासा
फिल्मों या टेलीविजन पर काम करना आसान नहीं हैं. ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने वाली एक्ट्रेसेस को खुद को पर्दे तक लाने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्हें कास्टिंग काउच, भेदभाव और कई बार फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर या प्रोड्यूसर की अजीबोगरीब डिमांड का भी सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने फिल्म और टेलीविजन दोनों ही दुनिया में काम करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सिर्फ एक शर्त की वजह से उन्होंने फिल्म में लीड रोल ठुकरा दिया था.
अजीबोगरीब शर्त की वजह से ठुकराया ऑफर
मीता वशिष्ट ने बॉलीवुड में अक्सर लीड स्टार की बहन या दोस्त जैसे ही किरदारों को ज्यादा निभाया है. मीता को एक बार साउथ इंडियन फिल्म में लीड रोल निभाने का मौका मिला था, लेकिन एक अजीबोगरीब शर्त की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
कास्टिंग काउच को लेकर की बात
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से ग्रेजुएशन करने वाली मीता वशिष्ठ ने 1987 में फिल्मी दुनिया में फिल्म 'वर वर वारी' के साथ अपना कदम रखा था. लेकिन 1989 में फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी की सहेली किरण माथुर का रोल करने के बाद वह लाइमलाइट में आईं. हाल ही में मीता वशिष्ट ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया.
साउथ की एक फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ था
मीता वशिष्ठ ने बताया कि एक बार उन्हें साउथ की एक फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन जब वह डायरेक्टर से मिलीं तो उन्होंने एक बेतुकी शर्त रख दी. एक्ट्रेस ने बताया, ''उन्होंने मेरे सामने शर्त रखी कि मैं दो महीने तक उनके साथ रहूं. लेकिन मैंने समझौता नहीं किया और कहा, 'अपना रोल रखो और मैं चली गई.' मैंने उसी पल उस ऑफर को ठुकरा दिया था.
बिना सोचे-समझे ऑफर को तुरंत ही ठुकरा दिया
मीता वशिष्ठ ने आगे कहा, 'शुरुआत में मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी. इसलिए, मुझे लगा कि निर्देशक उन्हें भाषा सीखने के लिए चेन्नई में रहने के लिए कह रहे हैं. लेकिन जब मुझे पता चला कि वह उससे समझौता करने के लिए कह रहे हैं, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने बिना सोचे-समझे ऑफर को तुरंत ही ठुकरा दिया.
कई शानदार फिल्में कीं
यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' में काम करने के बाद मीता वशिष्ठ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मीता ने द्रोहकाल, कुछ खट्टी कुछ मीठी, पातालघर, मुझसे फ्रेंडशिप करोगे और रहस्य जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है.
टीवी धारावाहिकों का भी रहीं हिस्सा
फिल्मों के अलावा मीता वशिष्ठ ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. स्पेस सिटी सिग्मा, पचपन खंभे लाल दीवारें, स्वाभिमान, अलान, कहानी घर घर की और काला टीका जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अहम रोल निभाए हैं.