हिंदी सिनेमा का वो हीरो, जिसने सुपरस्टार बनते ही दी फ्लॉप पे फ्लॉप; लगा `बी-ग्रेड` एक्टर का टैग; इस एक्ट्रेस ने बदल दी थी किस्मत

Bollywood Legendary Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से जबरदस्त सफलता हासिल की. कुछ ने सफलता का स्वाद चखा, लेकिन वो ज्यादा दिन टिक नहीं पाए और धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गए. कई स्टार्स ने बाद में अपना फोकस बिजनेस या दूसरे कामों की तरफ कर लिया. लेकिन आज हम आपको उस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में न सिर्फ बेहतरीन काम किया बल्कि अपने स्टारडम को अब तक बरकरार रखा है. ये वो कलाकार है, जिनकी फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही तगड़ी है जितनी अपने शुरुआती दिनों में थी. चलिए जानते हैं कौन है ये सुपरस्टार?

वंदना सैनी Sep 30, 2024, 13:51 PM IST
1/6

कौन है ये सुपरस्टार?

आज हम यहां जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में होती हैं. वे सालों से फिल्म इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं वाली फिल्मों में काम किया है और अपने दमदार अभिनय और किरदारों से इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. उनकी मेहनत, लगन और टैलेंट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया, जहां वो आज भी टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने करियर में ऐसे दिन भी देखे हैं, जब एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. 

2/6

दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर कर रहे राज

इस दिग्गज कलाकार ने अपने करियर में ऐसे दिन भी देखे हैं जब सुपरस्टार बनने के बाद उन्होंने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी थी. इतना ही नहीं, उनपर 'बी-ग्रेड' एक्टर का टैग तक लग गया था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो एक बड़ा सम्मान अपने नाम करने वाले हैं. जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की बात कर रहे हैं. जिनको 8 अक्टूबर, 2024 को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड किया जाएगा, जिसकी घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी.

3/6

सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में बनाने का रहा रिकॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गोरंग चक्रवर्ती हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में उनको मिथुन दा के नाम से जाना जाता है. मिथुन चक्रवर्ती का करियर बॉलीवुड में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उनके नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड भी है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानीॉ. अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर उन्होंने उम्र के दूसरे पड़ाव में भी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. मिथुन ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी अमेरिकी एक्ट्रेस हेलेना ल्युक से हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया. 

4/6

एक के बाद एक दी 33 फ्लॉप फिल्में

हेलेना से तलाक के बाद उन्होंने एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की और दोनों अबतक साथ हैं. इतना ही नहीं, योगिता बाली से शादी के बाद मिथुन चक्रवर्ती की किस्मत बदल गई और उन्होंने 'डिस्को डांसर' जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं. 80 का दशक उनके करियर का सुनहरा समय रहा. 1990 में आई 'अग्निपथ' उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही. लेकिन 90 का दशक उनके लिए उतना अच्छा साबित नहीं हुआ. 1993 से 1998 के बीच उन्होंने 33 फ्लॉप फिल्में दीं. इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग और सीनियर किरदार मिलने लगे. 

5/6

मिथुन दा पर लगा था बी-ग्रेड का टैग

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में वो समय भी देखा है जब उनको 'बी-ग्रेड' एक्टर का टैग मिला था और एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने से मना तक कर दिया करती थीं. आज के समय में मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा का एक बड़ा और फेमस नाम है. लेकिन 70 और 80 के दशक के आखिर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उस समय कई एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने से मना कर दिया करती थी. उन्हें 'छोटा स्टार' और 'बी-ग्रेड' एक्टर माना जाता था. फिर जीनत अमान ने उन्हें एक मौका दिया, जिससे उनकी करियर में बदलाव आया. 

6/6

जीनत अमान की वजह से हटा था ये टैग

2023 में एक रियलिटी शो के दौरान मिथुन दा ने कहा था, 'एक इंसान कितनी बार लड़ सकता है? लोगों को लगा कि मैं एक 'छोटा स्टार' हूं. वो कहते थे, 'ये कभी हीरो नहीं बनेगा'. मेरे बारे में क्या-क्या बातें होती थीं, मैं वो सब बताना भी नहीं चाहता, क्योंकि वो सुनकर आज भी दर्द होता है'. फिर जब जीनत अमान ने बृज सदाना की फिल्म 'तकदीर' में मिथुन दा के साथ काम करने के लिए हामी भरी, तो उनके करियर में एक बड़ा मोड़ आया था. जीनत ने उनकी क्षमता को पहचाना और कहा, 'वे कितना अच्छे दिखते हैं! मैं उनके साथ फिल्म करूंगी'.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link