Mohammed Siraj Breaks Silence: सिराज ने ट्रेविस हेड पर लगाए गंभीर आरोप, टेस्ट सीरीज में घमासान
एडिलेड टेस्ट के शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने का दावा किया था. ट्रेविस हेड ने एडिलेड में 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली.
एडिलेड टेस्ट के शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने का दावा किया था. ट्रेविस हेड ने एडिलेड में 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली.
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पारी की 82 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई. ट्रेविस हेड ने इसके बाद कहा था, ‘मैंने उसे कहा कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’, लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.’
मोहम्मद सिराज ने हालांकि उनके बयान को झूठ करार देते हुए ‘स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से कहा, ‘यह एक अच्छा संघर्ष था. मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है. उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो थोड़ी निराशा होती है. यह आपके जज्बे को बढ़ाता है. जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया, लेकिन उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया.’
मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘यह झूठ है कि उसने मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा.’ यह घटना तब हुई जब मोहम्मद सिराज ने 76 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया था. इस बल्लेबाज ने इसके बाद उनकी गेंद पर छक्का भी जड़ा था. हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को बोल्ड कर जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की. बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया. सिराज ने कहा, ‘आप टीवी पर देख सकते हैं कि उसने असल में क्या कहा. मैंने शुरुआत में केवल जश्न मनाया लेकिन उसने कुछ प्रतिक्रिया दिया. उसने इसके बाद झूठ बोला कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’. आप फिर से मैच के मुख्य अंश देख सकते हैं.’
भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘हम किसी का अनादर नहीं करते हैं. मैं हर क्रिकेटर का सम्मान करता हूं. क्रिकेट भद्रजनों का खेल है, लेकिन आउट होने के बाद जिस तरह का व्यवहार किया गया वह अनुचित था.’ भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया में विवादित मंकी-गेट प्रकरण का हिस्सा रह चुके हैं. हरभजन ने सिराज का समर्थन करते हुए कहा, ‘आपने सही किया. उसने (ट्रेविस हेड) कभी नहीं कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस तरह की बातें किसी से नहीं कहते. अतीत में उनके साथ मेरी काफी लड़ाईयां हुई हैं. तुम्हें अपने आप पर गर्व होना चाहिए. तुम शानदार थे.’