AI से लेकर क्रिप्टो तक, साइबर अपराधियों के नए हथकंडे, इन ऑनलाइन Scams से रहें सावधान

Most Common Scams on Google: आज के समय में ऑनलाइन स्कैम काफी बढ़ गए हैं. धोखेबाज बहुत चालाक हो गए हैं और नए-नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं. आपने ऑनलाइन स्कैम के कई मामलों के बारे में सुना होगा. स्कैमर्स एआई क्रिप्टोकरेंसी समेत कई तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. Google ने कुछ ऐसे ही नए स्कैम्स के तरीकों के बारे में बताया है, जिनका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं. आइए आपको इन स्कैम्स के बारे में बताते हैं ताकि आप इनसे सावधान रहें.

रमन कुमार Nov 17, 2024, 09:44 AM IST
1/5

फेक आईडी बनाकर धोखा

धोखेबाज अब AI का इस्तेमाल करके मशहूर लोगों की फेक आईडी बना रहे हैं. फिर इन फेक आईडी का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं. ये लोग फर्जी निवेश, तोहफे या खतरनाक ऐप्स के बारे में बताकर लोगों को ठगते हैं. 

 

2/5

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर भी लोगों को ठगा जा रहा है. धोखेबाज बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देते हैं और मशहूर लोगों के नाम का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपसे कोई आसानी से ज्यादा मुनाफा कमाने की कहे तो उससे सावधान रहें. 

 

3/5

नकली वेबसाइट और ऐप्स

धोखेबाज असली वेबसाइट और ऐप्स की नकल करके फर्जी वेबसाइट और ऐप्स बनाते हैं. इन फर्जी वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करके वो लोगों की निजी जानकारी चुराते हैं, खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं. 

 

 

4/5

कंटेंट छुपाना

स्कैमर्स Google के सिस्टम से कंटेंट को छिपाने के लिए क्लोकिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं, जो यूजर्स को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर ले जाती हैं. ये वेबसाइट्स असली वेबसाइट्स जैसी लगती है. 

 

5/5

बड़ी घटनाओं का फायदा

बड़ी घटनाओं जैसे प्राकृतिक आपदाओं, चुनावों, शो और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भी धोखेबाज लोगों को ठगते हैं. वे इन घटनाओं का फायदा उठाकर फर्जी प्रोडक्ट्स बेचते हैं या फर्जी चैरिटी के नाम पर पैसे मांगते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link