Most test runs in 2023: साल 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 में केवल एक भारतीय

Most Test Runs in 2023: साल 2023 बस खत्म होने को है. हालांकि तमाम टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका ने जहां भारत को हराकर साल का समापन जीत से किया तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी. नजर डालते हैं 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की Top-10 List पर...

तरुण वत्स Fri, 29 Dec 2023-11:21 pm,
1/11

टेस्ट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

साल 2023 बस खत्म होने को है लेकिन सभी टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका ने जहां भारत को हराकर साल का समापन जीत से किया तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी. एक नजर 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की Top-10 List पर...

2/11

उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल 13 मैचों में 1210 रन बनाए जो लिस्ट में टॉप पर हैं.

3/11

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में इस साल 929 रन बनाए जो लिस्ट में नंबर-2 पर हैं. 

4/11

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेविस हेड ने साल 2023 में टेस्ट फॉर्मेट में 919 रन जोड़े. 

5/11

मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्नस लाबुशेन ने साल 2023 में 13 टेस्ट मैच खेले जिनमें कुल 802 रन बनाए. 

6/11

जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने 2023 में केवल 8 टेस्ट मैच खेले और 65.58 के औसत से 787 रन बनाकर 5वें नंबर पर जगह बनाई.

7/11

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 8 टेस्ट मैचों में 701 रन बनाकर लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

8/11

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के सुपरस्टार केन विलियमसन लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 7 मैचों में 695 रन बनाए.

9/11

विराट कोहली

भारत से एकमात्र नाम विराट कोहली का है जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 8 मैचों में 55.91 के औसत से 671 रन बनाए.

10/11

बेन डकेट

इंग्लैंड के बेन डकेट लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 654 रन जोड़े.

11/11

दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका से एकमात्र नाम दिमुथ करुणारत्ने का है जिन्होंने 2023 में 6 टेस्ट मैचों में 606 रन बनाए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link