IND vs SA: केपटाउन में तेज गेंदबाजों ने किए 23 शिकार, टेस्ट इतिहास में 134 साल बाद शुरुआती दिन गिरे सर्वाधिक विकेट
IND vs SA 2nd Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में पहले दिन तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट लिए. दोनों ही टीमों की पहली पारी जल्दी जल्दी सिमट गई. इसके बाद स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट गंवा दिए.
केपटाउन टेस्ट में पहले दिन गिरे 23 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में पहले दिन तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट लिए. दोनों ही टीमों की पहली पारी जल्दी जल्दी सिमट गई. इसके बाद स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ऐसा 134 साल बाद हुआ कि किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन इतने विकेट गिर गए.
55 रन पर सिमटा साउथ अफ्रीका
केपटाउन में सीरीज के दूसर व अंतिम टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया. भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. पेसर मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले.
मुकेश ने बिना रन दिए झटके 2 विकेट
पेसर मुकेश कुमार ने साउथ अफ्रीका की शुरुआती पारी में बिना रन दिए 2 विकेट लिए. उन्होंने 2.2 ओवर फेंके जिनमें दोनों ओवर मेडन रहे. फिर कागिसो रबाडा को अपने तीसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया.
153 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम अपनी शुरुआती पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली 59 गेंदों पर 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, नान्द्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट झटके. एनगिडी ने तीनों विकेट अपने एक ही ओवर में लिए. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट खो दिए और 62 रन बनाए. भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त है.
टेस्ट मैच में 134 साल बाद पहले दिन गिरे सर्वाधिक विकेट
किसी टेस्ट मैच में पहले दिन 134 साल पहले सर्वाधिक विकेट गिरे. साल 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में पहले दिन 22 विकेट गिरे थे. किसी टेस्ट मैच में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1902 में बना, जब ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच में 25 विकेट शुरुआती दिन ही गिर गए थे.
दूसरे दिन गिर चुके हैं 27 विकेट
किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1888 में लॉर्ड्स के नाम दर्ज है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस टेस्ट मैच में दूसरे दिन 27 विकेट गिरे थे.
भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए. कमाल तो ये कि उसके आखिरी 6 विकेट महज 11 गेंदों के अंतराल में गिर गए. ये टेस्ट मैच में किसी स्कोर पर गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं.