MS Dhoni ने ली ये धांसू सिंगल सीटर बाइक, कीमत इतनी कि कोई भी खरीद ले!

MS Dhoni New Bike- Jawa 42 Bobber: महेंद्र सिंह धोनी के पास कारों और मोटरसाइकिलों का बड़ा कलेक्शन है. उन्हें अक्सर रांची में घुमाते हुए देखा जाता है. अब उन्होंने एक नई बाइक खरीदी है, जो सिंगल सीटर है.

लक्ष्य राणा Nov 08, 2023, 09:29 AM IST
1/5

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने Jawa 42 Bobber खरीदी है. Jawa 42 Bobber की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. महेंद्र सिंह धोनी की Jawa 42 Bobber में यूनिक जेड/बॉटल ग्रीन पेंट स्कीम है. 

2/5

इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल, सामने और पीछे के मडगार्ड पर गोल्डन पिनस्ट्राइप्स हैं.  इस मोटरसाइकिल में स्पेशल डिजाइन की गई सीट भी है. इसका सिंगल-सीट डिजाइन ही इसे अपनी कैटेगरी में खास बनाता है.

3/5

यह बाइक 35 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ गैस-फिल्ड मोनोशॉक के साथ आती है. यह काफी कम्फर्टेबल राइडिंग देती है.

4/5

Jawa 42 Bobber में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29.5 बीएचपी और 32.74 एनएम आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. 

5/5

इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280 मिमी सिंगल डिस्क और रियर में 240 मिमी की डिस्क है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूअल-चैनल एबीएस भी है. 42 Bobber में 100/90 18-इंच फ्रंट और 140/70 17-इंच रियर व्हील है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link