Multibagger Share: 4 रुपये वाले शेयर ने मचाया बवाल, 1 लाख को बनाया 11 करोड़

Apar Industries Share Price: अपार इंडस्‍ट्रीज का शेयर एक बार फ‍िर से र‍िकॉर्ड हाई की तरफ से बढ़ रहा है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में स्‍टॉक 410 रुपये की जबरदस्‍त तेजी के साथ 4703.60 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का प‍िछले 52 हफ्ते का हाई 4,825 रुपये है.

क्रियांशु सारस्वत Fri, 18 Aug 2023-8:00 am,
1/6

1958 में शुरू हुई ट्रांसमिशन केबल्स, स्पेशियलिटी ऑयल्स, पॉलिमर्स और कंडक्टर्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने प‍िछले कुछ सालों में शानदार र‍िटर्न द‍िया है. अपार इंस्‍ट्रीज का शेयर एक समय 4 रुपये पर था, गुरुवार को यह 4703.60 रुपये पर पहुंच गया.

2/6

अपार इंडस्ट्रीज का शेयर 10 अगस्त 2001 को बीएसई (BSE) पर 4.01 रुपये का था. अब 17 अगस्त 2023 को यह शेयर चढ़कर 4703.60 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह शेयर में एक लाख प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी है. अगर क‍िसी शख्‍स ने 2001 में इसमें एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होता तो उसे 24937 शेयर म‍िले होंगे.

3/6

अगर उसने आज तक इन शेयर में अपने न‍िवेश को बरकरार रखा होगा तो यह रकम बढ़कर अब 11.72 करोड़ हो गई होगी. यानी इस शेयर ने 22 साल में ही एक लाख को 11 करोड़ के पार पहुंचा द‍िया है. इस तरह इस 4 रुपये वाले शेयर ने न‍िवेशक को करोड़पत‍ि बना द‍िया है.

4/6

यह शेयर प‍िछले कुछ सालों से लगातार चढ़ रहा है. प‍िछले 22 साल के अलावा शेयर के सफर पर नजर डालें तो प‍िछले पांच साल में इसमें करीब 700 प्रत‍िशत की तेजी आई है. प‍िछले एक साल में ही शेयर ने 300 प्रत‍िशत की उछाल दर्ज की है.

5/6

18 अगस्‍त 2022 को शेयर 1188 रुपये पर बंद हुआ था, जो क‍ि 17 अगस्‍त 2023 को चढ़कर 4703 रुपये पर पहुंच गया. अब अगर छह महीने का स्‍तर देखें तो यह 2,345 रुपये से चढ़कर 4700 रुपये के पार चल रहा है. यानी छह महीने में भी इसमें 100 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई.

6/6

प‍िछले तीन साल में ही शेयर में 1400 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का उछाल दर्ज क‍िया गया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4825 रुपये और लो लेवल 1172.80 रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link