भारत में बुलेट ट्रेन अब ज्यादा दूर नहीं! गुजरात में 12 पुल बनकर तैयार, देखें लेटेस्ट Photos

India`s first bullet train: मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिन रात एक किए हुए है. NHSRCL ने जिस 12 वें पुल का निर्माण सफलतापूर्व किया है उसकी लंबाई 120 मीटर है.

सुदीप कुमार Nov 03, 2024, 16:05 PM IST
1/6

Indias first bullet train

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुजरात में बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए 12 नदी पुलों का निर्माण कर एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है.

 

2/6

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ है. इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है. 

 

3/6

बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है. इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है. 

 

4/6

इससे पहले NHSRCL ने नवसारी के सिसोदरा गांव में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 48 पर 210 मीटर प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) पुल के पूरा होने की घोषणा की थी. यह स्पैन-बाय-स्पैन (एसबीएस) मेथड का उपयोग करके राजमार्ग पर निर्मित दूसरा पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल है. 

 

5/6

इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट और चार स्पैन हैं. दो स्पैन 40 मीटर वाले और अन्य दो 65 मीटर वाले. वहीं, दूसरी तरफ राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक लेन बने हुए हैं. 

 

6/6

मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दिन रात एक किए हुए है. NHSRCL ने जिस 12 वें पुल का निर्माण सफलतापूर्व किया है उसकी लंबाई 120 मीटर है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link