`पता ही नहीं चला कब शैतान ने बतौर महिला मुझे नंगा कर दिया था...` कैसे सलवार कमीज से बैकलेस ड्रेस पर आ गईं थी सना खान? पूरी कहानी
Sana Khan Short Skirt To Hijab Journey: सना खान ने कई साल पहले बॉलीवुड की दुनिया को छोड़कर इस्लाम की राह पर निकल पड़ी थीं. सना के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और अब अपने इस सफर की एक-एक बात सना खान ने टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट शो `किसी ने बताया नहीं` में रिवील की. इस पॉडकास्ट में सना खान ने ना केवल इस्लाम को पूरी तरह अपनाने की वजह का खुलासा किया बल्कि ये भी बताया कि उन्हें आज भी अपने छोटे कपड़े पहनने वाली लाइफ पर गिल्ट फील होता है.
बन गईं मुस्लिम धर्म गुरु
36 साल की सना खान ने फिल्मों से किनारा करके मुस्लिम गुरु बन गई हैं. वो लोगों को मुस्लिम धर्म के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताती हैं और अल्लाह की राह पर चलने की कहती है. अपने इसी सफर के बारे में और बताने के लिए सना खान रुबीना दिलैक के शो में 'किसी ने बताया नहीं' में पहुंचीं और फेम से फैमिली तक के बारे में डिटेल में बताया.
मैं खो गई थी
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले को लेकर सना खान ने कहा कि 'हमारी औलाद हमारी दौलत है. हम चले जाएंगे और हमारा नाम ये रौशन करेंगे. इसी तरह से ये सिलसिला कयामत तक चलेगा. हर इंसान अपनी बीवी, बच्चों और मां को हिफाजत में रखना चाहता है. हर किसी की अपनी सोच होती है. लेकिन मुझे ऐसा लगा कि मैं कहीं खो गई.'
शैतान ने कर दिया था बुरा हाल
सना ने कहा कि 'मुझे तो बिल्कुल समझ में नहीं आया कि मैं एक घरेलू लड़की से...एक सलवार कमीज पहनकर तेल लगाकर दो चोटी करके जाने वाली लड़की से कब शॉर्ट स्कर्ट से बैकलेस ड्रेस पर आ गई...समझ ही नहीं पाई. मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे बतौर महिला नंगा कब कर दिया. जब मैं अपनी पुरानी लाइफ पर कई बार पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे रोना आता है.'
लोगों को दिखा रही थी गलत राह
'सभी को पता होता है कि क्या सही है और क्या गलत है. मुझे ये कहीं ना कही पता था कि मैं कुछ गलत कर रही हूं. साल 2019 में जब मैंने अपना इंस्टाग्राम देखा तो मुझे लगा कि मैं ये क्या कर रही हूं. अकेले में कई बार सोचा कि मैं यूथ को गलत राह पर ले जा रही हूं.'
खुद से पूछती थी सवाल
'जब मैं बिग बॉस से बाहर निकली तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे कुरान का हिंदी ट्रांसलेशन पढ़ना है. इसने मेरी लाइफ को बदल दिया. मैं उस वक्त कुछ भी खरीदती थी खुशी बस थोड़ी देर के लिए ही होती थी. सब कुछ था मेरे पास लेकिन सुकून नहीं था. बस ये सवाल बार-बार पूछती थी मेरे पास सब कुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं.'
शलवार कमीज से आ गई थीं बैकलेस पर
कुरान में एक आयत है 'इज्जत दौलत शोहरत सब कुछ आपको दुनिया में मिल जाएगा...लेकिन सुकून सिर्फ आपको मैं ही दूंगा.' सना ने बताया कि मैंने कपड़े छोटे पहनना शुरू कर दिया और मैं इस नंगेपन को मॉडर्न का टैग देने लगी और इस चीज को पॉवर कब से समझने लगी. लेकिन अब इसी लाइफ को मैंने ठीक कर लिया है.'