दिमाग के पुर्जे खोलकर रख देगी ये सस्पेंस क्राइम थ्रिलर सीरीज, एक बार देख लिया अकेले, तो सिहर उठेगा रोम-रोम

Must Watch Crime Mystery Thriller: दिवाली में घर का काम करके थकान बहुत होती है. ऐसे में बस मन करता है कि टीवी के सामने बैठकर आराम से एन्जॉय करें.जिसमें सस्पेंस भी हो थ्रिल भी हो और स्टोरी लाइन इतनी तगड़ी हो कि आप दिल और दिमाग दोनों सिहर उठे. ऐसे में आपके लिए ये क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर बेस्ट है. इसे आप घर बैठे चौड़िया कर देख सकते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि इसे देखने से पहले आप अपने दिल को कड़ा जरूर कर लीजिए.

शिप्रा सक्सेना Nov 01, 2024, 14:39 PM IST
1/5

कौन सी है?

इस सस्पेंस मिस्ट्री सीरीज की कहानी ऐसी है जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. इस वेब सीरीज में वो सब है जिसे देखने के बाद आपके रातों की नींद उड़ जाएगी. वहीं कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे देखने के बाद आपका शरीर सिहर जाएगा. ये वेब सीरीज कोई और नहीं 'दहाड़' है.

2/5

पुलिस और खूंखार विलेन

'दहाड़' वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा लीड रोल में है. इन दोनों ने इस सीरीज में इतना बेहतरीन काम किया है. इस सीरीज को राजस्थान की लोकेशन पर फिल्माया गया है. सीरीज में विजय वर्मा निगेटिव रोल में है और सोनाक्षी पुलिस दरोगा बनी है. 

 

3/5

खतरनाक अपराधी

इस सीरीज में दिखाया गया है आसपास के तमाम जिलों की दर्जनों लड़कियां लापता हैं. सीरीज में विजय वर्मा एक अपराधी बने हैं. जो बतौर प्रोफेशन स्कूल टीचर है. 

 

4/5

रियल इंसीडेंट पर बेस्ड

विजय वर्मा साइको किलर बने हैं जो आसपास की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाते हैं. उन्हें बहला फुसलाकर उनके साथ रिलेशनशिप बनाता है. इसके बाद उन्हें प्रेग्नेंसी रोकने की मेडिसिन देने के बहाने सायनाइड दे देता है जिसके उनकी मौत हो जाती है. ये सीरीज रियल घटना पर बेस्ड है. 

5/5

कहांं देख सकते?

ये वेब सीरीज ऐसी है जिसे एक बार आप देखने बैठ जाएंगे तो सीट से एक सेकेंड के लिए भी नहीं उठ पाएंगे.इसका निर्देशन रीमा कार्गी और रुचिका ओबेरॉय ने किया है. 8 एपिसोड की ये सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link