Naye Saal Ke Upay 2025: नववर्ष के पहले दिन कर लें ये 5 उपाय, सालभर नोटों से भरी रहेगी तिजोरी, तेजी से दौड़ लगाएगा करियर
Naye Saal Ke Upay 2025: नए साल 2025 यानी 1 जनवरी की शुरुआत इस बार बुधवार से होने जा रही है. उस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, सफलता, धन के प्रतीक हैं. ऐसे में बुधवार से शुरुआत होने की वजह से अगला वर्ष बहुत शुभ होने जा रहा है. धार्मिक विद्वानों के अनुसार, अगर आप नए साल के पहले दिन 5 विशेष उपाय कर लें तो आपको सालभर कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी और आप हर कदम पर सफलता का वरण करेंगे.
पहले दिन गणेश जी की पूजा
बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है. उन्हें सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य भी माना गया है. ऐसे में जब नए साल की शुरुआत होने जा रही हो तो गणेश पूजा से उसका प्रारंभ करने से बेहतर और कुछ नहीं होगा. यह उपाय आपको न केवल गणपति का प्रिय बना सकता है बल्कि आपकी सभी तकलीफों का भी निवारण हो जाएगा.
इन चीजों का करें दान
अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है तो साल के पहले दिन जरूरतमंदों को हरी चीजों का दान करना न भूलें. इनमें हरे रंग के फल, कपड़े, चारा, सब्जी या अन्य वस्तुएं शामिल हैं. कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और दोष खत्म हो जाता है. इसका सीधा असर आपके नौकरी-कारोबार पर पड़ता है और आप सफलता पाते हैं.
धारण करें ऐसे वस्त्र
भगवान गणेश की कृपा हासिल करने के लिए आप साल के पहले दिन स्नानादि से निवृत होकर हरे रंग के वस्त्र धारण करें. यह बुध का प्रिय रंग माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश और बुध दोनों की कृपा हासिल होगी. अगर आप किन्हीं वजहों से हरे रंग के कपड़े नहीं पहन सकते तो इस रंग का रुमाल रख सकते हैं.
इन पौधों को लगाना शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन घर या आसपास चौड़े पत्ते वाले पौधे, केले का पौधा या लटजीरा को लगाएं. कहते हैं कि इन पौधों का संबंध बुध ग्रह से होता है और उन्हें लगाने से बुद्धि, सफलता, सम्मान, आर्थिक वृद्धि हासिल होती है. साथ ही अटके हुए काम भी पूरे होने लग जाते हैं.
पहनें इस रंग का ब्रेसलेट
आप नववर्ष 2025 को अति शुभ बनाने के लिए हरे रंग का ब्रेसलेट या हरे रंग की माला धारण करें. इससे पहनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और उसकी सफलता की राह में आ रही रुकावटें दूर होने लग जाती हैं. इसके साथ ही आप 1 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)