पति को लेकर एकता कपूर से भिड़ गई थी ये 90s की टॉप एक्ट्रेस! एडल्ट सीन से जुड़ा था मामला; बोलीं- `बहुत पोजेसिव हूं...`
Guess Is This 90s Famous Top Actress: बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार्स से शादी की है. आज हम आपको एक ऐसी ही 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सालों पहले एक बॉलीवुड एक्टर से दूसरी शादी की थी और वो उनको लेकर आज भी इतनी पोजेसिव हैं कि एक बार वो निर्माता-निर्देशक एकता कपूर तक से भिड़ गई थी. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचानना?
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस
हिंदी सिनेमा में कई कपल हैं, जिन्होंने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की. ऐसी ही एक कपल 90 के दशक का भी है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और बड़े पर्दे से लेकर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. हाल ही में एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब अपने पति को लेकर उनकी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर लड़ाई हो गई थी. चाहिए जानते हैं क्या था पूरा मामला और कौन है ये 90 के दशक की ये टॉप एक्ट्रेस?
कौन है ये 90s की टॉप एक्ट्रेस?
जी हां, आप फोटो देखकर समझ ही गए होंगे. हम यहां गोविंदा से लेकर सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ नजर आने वाली नीलम कोठारी की बात कर रहे हैं. जो इन दिनों नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीलम ने खुलासा किया कि उनको अपने पति और एक्टर समीर सोनी के दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक सीन करने पर दिक्कत होती थी. एक बार उनकी अपनी दोस्त एकता कपूर से इस बात को लेकर लड़ाई भी हो गई थी.
पति को लेकर पोजेसिव हैं नीलम कोठारी
लड़ाई के पीछे की वजह थी कि समीर ने उनके एक शो में ऐसा सीन किया थ. नीलम ने एक शो में बताया था कि वो और समीर पहले एक-दूसरे से पूछते हैं और फिर ही किसी दूसरे एक्टर्स के साथ ऐसे सीन करते हैं. हाल ही में जूम के साथ इंटरव्यू में नीलम ने बताया, 'मैं अपने पति को लेकर बहुत पोजेसिव हूं. मुझे पता चला कि उनके कुछ इंटीमेट सीन थे, जो ठीक थे. लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे सीन कैसे थे और वो शो एकता कपूर के प्रोडक्शन का था. इस वजह से मैंने एकता से 3-4 महीने तक बात नहीं की, क्योंकि हम दोनों के बीच बड़ी लड़ाई हो गई थी'.
पति के लिए एकता कपूर से भिड़ गई थीं नीलम
नीलम ने आगे बताया, 'मैं सोच रही थी कि 'आप मेरे पति से ऐसा कैसे करवा सकती हैं?' और वो जवाब दे रही थी, 'क्या आपके पति ने स्क्रिप्ट पहले नहीं पढ़ी?' इसी वजह से हमारी लड़ाई हुई थी'. 'हम साथ-साथ हैं' एक्ट्रेस ने बताया, 'अब ये सब खत्म हो गया है. मुझे समझ में आ गया है कि ये उनका काम है. कुछ सीन ऐसे होते हैं जिन्हें एक एक्टर्स को करना पड़ता है और ये सही है. अब मुझे कोई परेशानी नहीं है. कई झगड़ों और अपने सबसे अच्छे दोस्त और पति के साथ एक साथ लड़ाई के बाद, मैंने ये सीखा कि चुप रहना ही बेहतर है'.
नीलम ने समीर से की थी दूसरी शादी
नीलम कोठारी बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. बता दें, नीलम और समीर सोनी ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 जनवरी, 2011 को शादी की थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम आहना है. जिसको उन्होंने 2013 में गोद लिया था. ये नीलम की दूसरी शादी थ. उनकी पहली शादी 2000 में ब्रिटिश बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका.