क्यों दिल्ली में PM मोदी को न्योता देने पहुंचा कपूर खानदान; करीना, आलिया, करिश्मा से रणबीर-सैफ तक, सब आए नजर
कपूर खानदार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर से लेकर करिश्मा कपूर नजर आए. दरअसल राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. चलिए दिखाते हैं सबका लुक.
एयरपोर्ट पर कपूर खानदान
मुंबई एयरपोर्ट पर पूरा कपूर खानदान नजर आया. बेटे बहू से लेकर बेटी जमाई तक. सब एक खास काम के लिए दिल्ली जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर को स्पॉट किया गया. पूरी फैमिली दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए पहुंची है. दरअसल राज कपूर की 100वीं जयंती है और खास फेस्टिवल होने जा रहा है. ऐसे में पूरा कपूर खानदान पीएम हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री को इन्विटेशन देने के लिए पहुंचा है.
नीतू कपूर और करिश्मा कपूर की उम्र में अंतर
सबसे पहले देखिए नीतू कपूर और करिश्मा कपूर की फोटो, दोनों रिश्ते में चाची-भतीजी लगती हैं. नीतू जहां 66 साल की हैं तो करिश्मा कपूर 50 साल की. दोनों के लुक को देख कौन ही कहेगा कि इनमें 16 साल का अंतर है. दोनों ने मैचिंग सूट कैरी किया.
कपूर खानदान का लाडला
अब आते हैं कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर पर. वह अपनी दुल्हनिया आलिया भट्ट के साथ दिखे. आलिया और रणबीर की जोड़ी हर बार की तरह साथ में आज भी अच्छी लगी. रणबीर ब्लैक सूट बूट में काफी इंप्रेसिव लग रहे थे.
कपूर खानदान की सबसे छोटी बहू
आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड टिशु साड़ी कैरी की. बालों को बांधा हुआ है और माथे पर छोटी काली बिंदी लगाई हुई है. उनका पूरा लुक काफी डिसेंट है.
करीना कपूर और सैफ
वहीं करीना कपूर भी सैफ अली खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. उन्होंने रेड सूट कैरी किया. ननद आलिया से उनकी साड़ी का कलर मैचिंग था.करीना की एक मुस्कान ने सबको इंप्रेस कर दिया.
पीएम मोदी को क्यों न्योता देने पहुंचे कपूर खानदान के सदस्य
मालूम हो, राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर पूरा परिवार पीएम मोदी से मिलने वाला है. 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती है. इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदार पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने पहुंचा है.