New Year 2025 Vastu Upay: नववर्ष 2025 से पहले घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें, पूरे साल धन की होगी बरसात! कहीं आपने भी तो नहीं कर रखी स्टोर?

New Year 2025 Vastu Tips in Hindi: नया साल अब बस शुरू होने ही वाला है. अगले साल को लेकर लोगों में बहुत उम्मीदें हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि नववर्ष 2025 की शुरुआत आपके लिए धमाकेदार खुशियों के साथ हो तो आज ही अपने घर से 5 चीजों को तुरंत निकालकर बाहर कर दें. ऐसा करने से साल भर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आप देखते ही देखते धनवान हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि वे चीजें कौन सी हैं.

देविंदर कुमार Dec 23, 2024, 08:12 AM IST
1/5

खराब और पुरानी चीजें

अगर आपने अपने घर में अनजाने में खराब और पुरानी चीजों का स्टॉक इकट्ठा कर रखा है तो नया साल शुरू होने से पहले उन्हें बाहर कर दें. इनमें फटे-पुराने कपड़े, टूटी हुई चप्पल या जूते और खराब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स शामिल हैं. ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को मजबूत करती हैं, जिससे हर काम में नुकसान झेलना पड़ता है. 

2/5

टूटे-फूटे बर्तन

यदि आपके घर में ऐसे बर्तन हैं, जो टूटे हुए हैं तो उन्हें बाहर करने में देर न करें. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष लगता है, जिससे परिवार को धन की हानि झेलनी पड़ती है. साथ ही भोजन करते वक्त चोटिल होने का डर भी बना रहता है. इसलिए जितना जल्दी संभव हो सके, उन्हें बाहर कर देना चाहिए. 

3/5

टूटा हुआ कांच का सामान

अपने घर में शीशा, कांच के गिलास जैसे कांच के आइटम्स जो टूट चुके हैं, उन्हें वक्त रहते बाहर कर देना सही रहता है. टूटा हुआ कांच घर में दुर्भाग्य को बढ़ावा देता है. इससे दरिद्रता आती है, जिसके प्रभाव से चलते हुए काम भी रुक जाते हैं. साथ ही परिवार को आर्थिक तंगियों से भी गुजरना पड़ता है. 

4/5

सूखे और मुरझाए पौधे

सूख चुके या मुरझे पौधों को घर में रखना सही नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे निर्जीव पौधे घऱ में दुख का संचार करते हैं और यमराज को आने का न्योता देते हैं. लिहाजा उन्हें तुरंत बाहर कर देना चाहिए. साथ ही उनकी जगह पर नए और लहलहाते हुए पौधों को लगाना चाहिए.

5/5

टूटी मूर्तियां और फटी धार्मिक किताबें

यदि आपके घर में टूटी मूर्तियां या किताबें हैं तो उन्हें नया साल शुरू होने से पहले हटा दें. आप इन्हें साफ जगह पर जमीन खोदकर नीचे दबा सकते हैं या फिर बहते हुए निर्मल पानी में भी प्रवाहित कर सकते हैं. खंडित मूर्तियों को घर में रखना अशुभ माना जाता है और इससे परिवार को नुकसान झेलना पड़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link