Hot Look: निक्की तंबोली ने कंधे से टॉप को नीचे सरकाया ऐसे, हो गईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

Bold Photos: कैमरे के सामने निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपना ऐसा हॉट लुक दिखाया है कि उसे देखकर फैंस मचल उठे हैं. एक्ट्रेस ने टॉप के बटन खोलकर उसे कंधे से नीचे गिराकर अपना टॉपलेस अवतार कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया है. इस दौरान एक्ट्रेस से एक गलती हो गई और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. देखिए निक्की तंबोली के लेटेस्ट हॉ फोटोशूट की फोटोज.

Jul 20, 2023, 07:41 AM IST
1/5

कंधे से सरकाया टॉप

Topless Nikki TamboliTopless Nikki Tamboli

अपने इस लेटेस्ट हॉट फोटोशूट में निक्की तंबोली कैमरे के सामने डेनिम जींस के साथ डेनिम शर्ट को कंधे से गिराकर जैसे तैसे अपनी फ्रंट बॉडी को कवर करते दिखीं. एक्ट्रेस ने ये बोल्ड फोटोशूट कुर्सी पर बैठकर कराया है जो लोगों की रातों की नींद उड़ा रहा है.

 

2/5

टॉपलेस हुईं निक्की

Topless Nikki Tamboli oops momentTopless Nikki Tamboli oops moment

इस फोटो में निक्की कंधे से टॉप को नीचे गिराकर टॉपलेस अवतार कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिखी हैं. निक्की ने ये फोटो जैसे ही शेयर की तो उनके इस हॉट लुक को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

3/5

हो गईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

निक्की तंबोली ने हॉटनेस के चक्कर में ऐसी गलती हो गई कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस ने कैमरे पर टॉपलेस होकर पीठ फ्लॉन्ट की लेकिन इस दौरान साइड से एक्ट्रेस का टॉप सरक गया और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

4/5

फोटोज ने मचाया बवाल

निक्की तंबोली की इन हॉट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के सामने अपना ऐसा बेबाक अंदाज दिखाती नजर आईं जिसे देखकर उनके फैंस के पसीने छूट गए.

5/5

बोल्ड हैं निक्की

निक्की ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इससे पहले भी निक्की कैमरे के सामने इस तरह से हॉट और बोल्ड पोज देते हुए अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट कराती नजर आई हैं. निक्की का सोशल मीडिया इस तरह की बोल्ड और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link