60 साल में बड़ी-बड़ी हुस्न परियों को फेल कर गईं नीता अंबानी, हाथ में पकड़ा पॉपकॉर्न ब्लैक एंड व्हाइट पर्स, तो बेटी ईशा अंबानी भी नहीं रहीं पीछे

Nita Ambani Isha Ambani Tira Photos: टीरा इवेंट में जैसे ही नीता अंबानी और ईशा अंबानी पहुंचीं, तो सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. मां-बेटी की ये जोड़ी इस इवेंट में इतने क्लासी और स्टाइलिश लुक में नजर आईं कि बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मिनटों में मात दे दी. इस मौके पर इन दोनों ने वेस्टर्न आउटफिट पहना और एक साथ दोनों की खूबसूरती कैमरे में कैद हो गई. देखिए टीरा इवेंट की ये फोटोज जो हर तरफ छाई हुई हैं.

शिप्रा सक्सेना Nov 13, 2024, 23:33 PM IST
1/5

मां-बेटी का कहर

 Nita Ambani Isha Ambani Tira Photos Nita Ambani Isha Ambani Tira Photos

जियो वर्ल्ड प्लाजा में हुए इवेंट में नीता अंबानी इकलौती बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंचीं. इन दोनों मां-बेटी की इस जोड़ी ने आते ही कैमरे पर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि इनकी बॉन्डिंग को देख हर कोई इंप्रेस हो गया.

2/5

60 साल में लगीं खूबसूरत

Nita Ambani looks gorgeous at 60Nita Ambani looks gorgeous at 60

नीता अंबानी भले ही 60 साल की हैं, लेकिन उनकी उम्र का पता उनके स्टाइल और चेहरे की रौनक से लगाना मुश्किल है. इस मौके पर इन्होंने लूज ब्लैक कलर की शिमरी पैंट और उसके साथ व्हाइट कलर का ब्लैक चेक में फुल स्लीव का टॉप पहना. जो एक नजर में आपको कोट लगेगा.

3/5

कैरी किया पॉपकॉर्न पर्स

अपने लुक को पूरा करने के लिए कान में बड़े-बड़े गोल इयररिंग्स पहने. वहीं सबका ध्यान उनके पर्स पर भी अटक गया.अपने ब्लैक एंड व्लाइट ड्रेस के साथ नीता अंबानी पॉपकॉर्न वाला पर्स भी ब्लैक एंड व्हाइट कलर का हाथ में पकड़े नजर आईं. जो फैंस को खूब पसंद आया.

4/5

ईशा अंबानी का स्टाइलिश लुक

मां की तरह एक दम स्टाइलिश बनकर ईशा अंबानी पर्पल कलर का पैंट और कोट पहनकर पहुंचीं. ईशा ने गले में इसी कलर का स्कार्फ बांधा हुआ है और कान में छोटे इयररिंग्स पहने.

5/5

ईशा का गोल्डन पर्स

अपने इस लुक को पूरा करन के लिए हाथ में गोल्डन कलर का पर्स पकड़े नजर आईं. ये फोटोज पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link