कोई नहीं तोड़ पाएगा अक्षय कुमार का ये रिकॉर्ड! बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को पछाड़ निकले आगे; इस मामले में बने नंबर 1
Akshay Kumar Big Record: अक्षय कुमार पिछले 30 सालों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनके फैंस उनको एक सदाबहार एक्टर के तौर पर देखते हैं और पसंद करते हैं. उनके फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं और प्यार से उन्हें `खिलाड़ी कुमार` कहकर बुलाते हैं. अक्षय ने अपने करियर में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा हर तरह की फिल्म में शानदार किरदार निभाए हैं. साथ ही वो अपनी फिटनेस के लिए भी जाने और पहचाने जाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से उनको फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बावजूद इसके उनका नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए.
30 साल से इंडस्ट्री में कायम
अक्षय कुमार ने 30 साल पहले 1991 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें ज्यादातर फिल्में हिट रही. हालांकि, काफी समय से उनको बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग के साथ-साथ उनके कायर रिकॉर्ड्स पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. फैंस आज भी उनको इतना ही चाहते हैं जितना 90 के दशक में किया करते थे. आज हम आपको उनके एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.
अक्षय की फिल्मों में रहता है फैंस को इंतजार
बॉलीवुड के जाने-माने 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. इन दिनों, वे अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, जिसमें वो एक बार फिर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आने वाले हैं. अक्षय की फिल्मों का हर किसी को इंतजार रहता है और उनके फैंस हमेशा उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए उतावले रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसको कोई दूसरा स्टार शायद ही तोड़ पाए.
32 साल के करियर में दी एक से बढ़कर एक फिल्म
अक्षय कुमार का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा है. पिछले 30 सालों में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें देखने का मन नहीं भरता. हालांकि, कोविड के बाद, उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, लेकिन पिछले साल आई 'ओएमजी 2' ने धमाल मचा दिया था. ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 32 साल हो चुके हैं. उनकी पहली फिल्म 1991 में आई 'सौगंध' थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और बॉक्स ऑफिस पर छा गए.
कोई नहीं तोड़ पाएगा अक्षय का ये बड़ा रिकॉर्ड
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, बॉक्स ऑफिस इंडिया की 'सक्सेस काउंट एक्टर ऑल टाइम' लिस्ट में उनका नाम नंबर 1 पर आया है. इस लिस्ट में उनकी 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज फिल्में शामिल हैं, जिससे उन्हें कुल 53 नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर 38 अंकों के साथ अजय देवगन का नाम है और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान का नाम है, जिनको 36 नंबर मिले हैं.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में..
इसके अलावा चौथे नंबर पर सलमान खान का नाम है, जिनको 34 नंबर मिले हैं. पांचवें नंबर पर सुनील शेट्टी का नाम है, जिनको 24 नंबर मिले हैं, वहीं, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त 22-22 अंकों के साथ छठे और सातवें जगह मिली है. वहीं, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से टकराएंगी. इसके अलावा वो जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में भी नजर आने वाले हैं.