Non Taxable Income: इस तरह की इनकम पर नहीं देना होगा 1 भी रुपये टैक्‍स, सरकार के इस ऐलान से लोग काफी खुश

Income Tax Returns: सैलरीड क्‍लॉस लोगों को हमेशा टैक्‍स सेव‍िंग के ल‍िए परेशान होते देखा जाता है. इस बार आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई थी. इसके बाद लंबे समय तक लोगों ने अपने रिफंड आने का इंतजार क‍िया. लेक‍िन क्‍या आपको इस बारे में जानकारी है क‍ि कुछ इनकम पर आपको क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होता. आमतौर पर कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी होती है. इनकम के इन सोर्स पर आपको जीरो टैक्‍स देना होता है. इन तरह की आमदनी को आपको आईटीआर में मेंशन करना जरूरी होता है.

1/6

What is Non Taxable IncomeWhat is Non Taxable Income

क‍िसी भी व‍ित्‍तीय वर्ष में आपकी कोई भी ऐसी आय ज‍िस पर आपको टैक्‍स नहीं देना होता, उसे ही नॉन टैक्‍सेबल इनकम कहा जाता है. इस तरह की इनकम पर आपको आयकर की गणना से पूरी तरह बाहर रखा जाता है. आइए जानते हैं क‍िस तरह की आमदनी पर आपको टैक्‍स नहीं देना होता?

2/6

Gifts Non Taxable IncomeGifts Non Taxable Income

यदि टैक्‍सपेयर को क‍िसी रिश्तेदार की तरफ से क‍िसी ग‍िफ्ट के जर‍िये इनकम होती है तो इसे टैक्‍सेबल इनकम नहीं माना जाता. यदि रिश्तेदार क‍िसी दूसरे देश में रहते हैं तो आपको इस न‍ियम का फायदा नहीं म‍िलेगा. रिश्तेदारों से अलग हास‍िल होने वाले ग‍िफ्ट पर आपको तब ही छूट मिलती है जब उनका मूल्य 50,000 रुपये से कम हो.

3/6

Life Insurance returns Non Taxable IncomeLife Insurance returns Non Taxable Income

पॉल‍िसी की मैच्‍योर‍िटी या क‍िसी की मौत पर इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी से म‍िलने वाले पैसे पर क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होता. कई बार बीमे की मैच्‍योर‍िटी पर म‍िलने वाली रकम के आधार पर अलग हो सकता है.

4/6

खेती क‍िसानी आमदनी भी आयकर अधिनियम की धारा 10(1) के तहत टैक्‍स फ्री है. मुर्गी पालन और पशुपालन से होने वाली आमदनी भी पूरी तरह टैक्‍स फ्री है.

5/6

ग्रेच्युटी क‍िसी भी कंपनी के कर्मचारियों को लंबे समय तक सर्व‍िस करने के बदले दी जाती है. सरकारी कर्मचारियों के मामले में ग्रेच्युटी की राशि पूरी तरह से टैक्‍स फ्री है. गैर-सरकारी कर्मचारी ग्रेच्युटी अधिनियम 1972 के अंतर्गत आते हैं.

6/6

सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली जमा योजना जैसे पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और गोल्‍ड ड‍िपॉज‍िट बॉन्‍ड आद‍ि पर म‍िलने वाला ब्‍याज टैक्‍स फ्री होता है. इन योजनाओं की मैच्‍योर‍िटी पर आपको क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link