सूर्य ग्रहण से शुरूआत दिवाली पर अंत, आधा दर्जन ग्रह-गोचर; अक्टूबर में किन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर
Masik Rashifal October 2024 : अक्टूबर महीने में शुरूआत से लेकर अंत तक खासी हलचल रहने वाली है. महीने का प्रारंभ ही 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण से हो रहा है. वहीं आखिरी दिन 31 अक्टूबर को महापर्व दिवाली मनाई जाएगी. इस बीच आधा दर्जन ग्रह-गोचर होंगे. जानिए इन सभी हलचलों का सबसे ज्यादा असर किन राशियों पर होगा.
4 राशियों पर मेहरबान होंगी मां लक्ष्मी
अक्टूबर में आधा दर्जन ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा. इसमें शनि का नक्षत्र परिवर्तन, गुरु की वक्री चाल, सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल का राशि गोचर शामिल है. ये ग्रह गोचर 4 राजयोग बना रहे हैं. जो 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं. जानिए ये लकी राशियां कौन सी हैं.
वृषभ राशिफल अक्टूबर 2024
यह महीना आपको कोई बड़ा लाभ दे सकता है. नई नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं. नया वाहन खरीद सकते हैं. यात्राएं पर जाएंगे और उससे लाभ भी होगा.
कर्क राशिफल अक्टूबर 2024
नौकरीपेशा लोगों की इनकम बढ़ेगी. एक से ज्यादा स्त्रोतों से कमाई हो सकती है. जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. पुरानी समस्याएं दूर होंगी.
सिंह राशिफल अक्टूबर 2024
सिंह राशि वालों को अक्टूबर रोजी-रोजगार में तरक्की देगा. नई नौकरी तलाश रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. लक्ष्य पूरे होंगे.
तुला राशिफल अक्टूबर 2024
तुला राशि वालों को तो इस महीने मां लक्ष्मी खूब धन-दौलत देंगी. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. गुड न्यूज मिल सकती है. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है.
3 राशि वालों को होगा नुकसान
वहीं अक्टूबर में लग रहा सूर्य ग्रहण और ग्रह-गोचर 3 राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है. इन लोगों को धन हानि हो सकती है. दुर्घटना या बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
मेष मासिक राशिफल अक्टूबर 2024
मेष राशि वालों को सचेत रहने की जरूरत है. आपके कॉम्पटीटर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. रिश्तों को लेकर समय ठीक नहीं है. लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर या किसी परिजन से मतभेद हो सकता है.
कन्या राशिफल अक्टूबर 2024
कन्या राशि वालों को अक्टूबर महीना खाचे उतार-चढ़ाव देगा. आपको वर्कप्लेस पर दिक्कतें आ सकत हैं. विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको नुकसान पहुंचाने की ताक में रहेंगे. धन हानि हो सकती है. सेहत की अनदेखी ना करें.
मीन राशिफल अक्टूबर 2024
मीन राशि वालों को इस महीने खासी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. टारगेट बेस्ड जॉब करने वालों को समस्या हो सकती है. मनचाहा लाभ नहीं होने से उदासी रह सकती है. सोच-समझकर बोलें. वरना मानहानि हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)