इस सीमेंट कंपनी को खरीदेंगे गौतम अडानी! बातचीत की खबर के बाद 15 प्रत‍िशत चढ़ा शेयर

Orient Cement Ltd Share Price: अडानी ग्रुप की तरफ से लगातार सीमेंट कारोबार के व‍िस्‍तार पर काम क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि जर्मनी की हीडलबर्ग मैटेर‍ियल्‍स को खरीदने की दौड़ में तीन द‍िग्‍गज शाम‍िल हैं. हालांकि इस डील के बारे में अडानी ग्रुप की तरफ से क‍िसी तरह का बयान नहीं दिया गया.

क्रियांशु सारस्वत Wed, 18 Oct 2023-1:09 pm,
1/5

ताजा अपडेट के तहत इकोनॉमि‍क टाइम्‍स की एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि सीके ब‍िड़ला ने ओर‍िएंट सीमेंट में अपनी प्रमोटर ह‍िस्‍सेदारी बेचने के ल‍िए गौतम अडानी से संपर्क क‍िया है. इसके बाद ओर‍िएंट सीमेंट के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. गौतम अडानी की कंपनी के शेयर खरीदने की सुगबुगाहट के बाद ओर‍िएंट सीमेंट के शेयर 52 हफ्ते के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.

2/5

मंगलवार को यह शेयर 189.30 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. लेक‍िन बुधवार सुबह यह करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 195 रुपये के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 216.35 रुपये के हाई लेवल को टच क‍िया. हालांक‍ि इसके बाद शेयर मुनाफावसूली के कारण कुछ नीचे आ गया और दोपहर करीब 12 बजे 209 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.

3/5

ईटी ने दावा क‍िया क‍ि सीके बिड़ला दूसरे डोमेस्‍टि‍क प्‍लेयर के शुरुआती प्रस्तावों को ठुकराने के बाद गौतम अडानी के पास पहुंचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों तरफ के सीन‍ियर मैनेजमेंट ने अडानी ग्रुप के ल‍िए संभावित डील पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की है.

4/5

आपको बता दें अडानी ग्रुप देश में पहले से ही दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्‍पादक है. प‍िछले द‍िनों सांघी इंडस्ट्रीज के क‍िये गए अधिग्रहण के बाद उनकी कुल सीमेंट उत्‍पादन क्षमता 110 एमटीपीए हो गई है.

5/5

दावा क‍िया जा रहा है क‍ि अडानी के साथ सीके ब‍िड़ला की बातचीत प‍िछले कुछ महीनों से चल रही है. ट्रेंडलाइन डाटा के अनुसार सितंबर 2023 की तिमाही तक प्रमोटर के पास कंपनी में करीब 37.9% हिस्सेदारी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link