Friday OTT Release: इस वीकेंड घर बैठे देखें सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ये 5 फिल्में, खूब लगाना पड़ेगा दिमाग, देखें बिना नहीं रह पाएंगे आप

Friday OTT Releases: कुछ लोग वीकेंड का इंतजार ही फिल्में देखने के लिए करते है. ऐसे में आज हम आपके लिए सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर बेस्ट 5 फिल्में और सीरीज लेकर आए है. जिन्हें आप इस वीकेंड घर बैठे आराम से देख सकते हैं.

काजोल गुप्ता Jan 30, 2025, 17:29 PM IST
1/6

Friday OTT ReleasesFriday OTT Releases

Friday OTT Releases: वीकेंड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. वीकेंड आने से पहले ही दर्शक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जियो सिनेमा आई फिल्मों को देखने की लिस्ट बना लेते है और अपने प्लान में शामिल कर लेते है कि कौन सी मूवी वो इस वीकेंड देखने वाले है. ऐसे में हम आपके लिए सस्पेंस, एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर कुछ फिल्में लेकर आए है. जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.  

2/6

द स्टोरीटेलर

Friday OTT ReleasesFriday OTT Releases

इस वीकेंड आप द स्टोरीटेलर देख सकते है. ये फिल्म आपका दिल ही नहीं बल्कि आत्मा को भी छू लेगी. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मिल जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है. बता दें कि 'द स्टोरीटेलर' में एक आत्मा है और ये बहुत कुछ कहती है जिसे सुना, समझा और महसूस किया जाना चाहिए. 

 

3/6

द स्नो गर्ल सीजन 2

अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आप द स्नो गर्ल सीजन 2 फिल्म को देख सकते है. ये फिल्म जेवियर कैस्टिलो के उपन्यास ‘एल जुएगो डेल अल्मा’ पर आधारित है. इसे देखने के बाद आपको काफी मजा आने वाला है और इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

4/6

पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड

आप इस वीकेंड मजे से घर बैठे पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड देख सकते है. इस फिल्म के वैसे भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड ने वैसे भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म ओटीटी पर आ गई है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है. 

5/6

आइडेंटिटी

अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो आप मलयालम की फिल्म आइडेंटिटी देख सकते है. इस फिल्म की कहानी एक स्केच कलाकार और पुलिसकर्मी पर आधारित है. इसे आप वीकेंड पर जी5 पर देख सकते हैं.

6/6

सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स

इस फिल्म की कहानी काफी शानदार है. सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स फिल्म पूरी तरह से डॉ रवि के आसपास ही घूमती रहती है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link