बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

Queen of Jordan Rania al abdullah: सीरिया में असद की सत्‍ता जाने के बाद अरब के कई देशों में अस्थिरता महसूस की जा रही है. इसमें जॉर्डन भी शामिल है. जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय देश को बुरे हालातों से बचाने में जुटे हुए हैं. इस मौके पर उनकी रानी रानिया अल-अब्‍दुल्‍ला (शादी से पहले रानिया अल-यासीन) के बारे में जानते हैं जो एक शरणार्थी के तौर पर जॉर्डन में आईं थीं.

श्रद्धा जैन Dec 17, 2024, 15:22 PM IST
1/6

Queen Rania Al Yassin: जॉर्डन की रानी रानिया अल-अब्‍दुल्‍ला की लव लाइफ हो, शादी हो या उससे पहले और बाद का जीवन बेहद रोचक रहा है. फिलिस्‍तीनी मूल की रानिया का जन्‍म 31 अगस्‍त 1970 को कुवैत में हुआ था. लेकिन 1991 में रानिया के परिवार को हजारों अन्‍य फिलिस्‍तीनियों की तरह कुवैत से भागना पड़ा और वे जाकर जॉर्डन के अम्‍मान शहर मे बसना पड़ा.

2/6

अमेरिकी यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

कुवैत के न्‍यू इंग्लिश स्‍कूल में पढ़ने के बाद उन्‍होंने काहिरा में अमेरिकी यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन की डिग्री ली और सिटी बैंक में कुछ समय काम किया.

3/6

डिनर पार्टी में हुई प्रिंस से मुलाकात

बाद में जॉर्डन में उन्‍होंने नौकरी की. इसी दौरान जनवरी 1993 में एक डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात प्रिंस अब्‍दुल्‍ला बिन अल-हुसैन से हुई. इसके बाद 22 साल की उम्र में 10 जून 1993 को वे अब्‍दुल्‍ला के साथ भव्‍य समारोह में शादी के बंधन में बंध गईं.

4/6

फिर बने जॉर्डन के राजा-रानी

इसके बाद 1999 में अब्‍दुल्‍ला राजगद्दी पर बैठे और रानिया को घोषित किया गया. इस शाही कपल के 4 बच्‍चे - 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. शादी के बाद रानिया ने लगभग पूरी दुनिया घूमी और काफी सक्रिय रहीं.

5/6

लेखक और सोशल वर्कर

रानी रानिया इस्‍लाम धर्म से संबंध रखती हैं और इसे लेकर अपने विचार भी व्‍यक्‍त करती रहती हैं. वे खासी मॉर्डन भी हैं. बच्चों के लिए तीन किताबें लिख चुकी हैं. साथ ही जॉर्डन में घरेलू गतिविधियों में शिक्षा पहल और युवा कार्यक्रमों में सक्रिय रहती हैं.

6/6

पैगंबर के वंशज हैं किंग अब्‍दुल्‍ला

उधर किंग अब्दुल्लाह पैंगबर मोहम्मद के वंश से आते हैं. अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के बारे में कहा जाता है कि वह पैगंबर मुहम्मद की 41वीं पीढ़ी के वंशज हैं. यही वजह है कि जॉर्डन की राजशाही अरब दुनिया की विशेष नजर रहती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link