वो पंडित, जिसने स्मृति ईरानी को बना दिया `तुलसी`, `क्योंकि सास भी कभी बहू थी` के लिए मिलते थे 1800 रुपए
Smriti Irani Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: देश के सबसे ताकतवर नेताओं की बात हो तो आज के समय में स्मृति ईरानी इस लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपने शानदार भाषण और काबिलयत से हर बार लोगों का दिल जीता है. हाल में ही एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने अपने कामकाज, शुरुआती करियर और संघर्ष को लेकर भी बातचीत की. चलिए बताते हैं आखिर कौन था वो पंडित जिनकी बदौलत उन्हें `सास भी कभी बहू थी` शो मिला.
स्मृति ईरानी ने करियर और स्ट्रगल को लेकर बातचीत की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वह जिस भी क्षेत्र में हो लेकिन उनका काम का डंका दबाकर बजता है. आज के समय में वह सबसे ताकतवर नेताओं की लिस्ट में शुमार हैं. कभी वह टीवी में काम करती थीं तो वहां उनका राज हुआ करता था. मगर इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रलग रहा है. जिसके बारे में हालिया इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने खुलकर बातचीत की.
स्मृति ईरानी का सफर
फूड चैनल 'कर्ली टेल्स' को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया के सफर से लेकर टीवी सीरियल्स और राजनीतिक सफर तक की बातचीत की. जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. कैसे चंद रुपयों में उन्होंने पूरा महीना गुजारा था. इतना ही नहीं, शुरुआत में तो लोग उन्हें पतला होने और रंगरूप को लेकर भी ताने मारते थे.
तकदीर में था तुलसी बनना
सबसे दिलचस्प बात तो स्मृति ईरानी ने ये बताई कि आखिर उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल कैसे मिला. कहते हैं न जो भाग्य में लिखा होता है उसे कोई नहीं मिटा सकता. बस स्मृति की तकदीर ने ही उन्हें ये सीरियल दिलवाया था.
मैकडॉनल्ड्स में नौकरी
उस वक्त स्मृति ईरानी मैकडॉनल्ड्स में नौकरी कर रही थीं. साथ-साथ एक्टिंग में भी रुचि थी. ऐसे में वह एकता कपूर के एक सीरियल के छोटे से रोल के लिए गई थीं. जो उन्हें जैसे तैसे मिल गया था. वह ऑफिस पहुंचीं तो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का इंतजार कर रही थीं.
कौन थे वो पंडित
वहीं दूसरी ओर, एकता कपूर अपने ऑफिस में एक पंडित जी के साथ बैठी हुई थीं. ये पंडित कोई और नहीं बॉलीवुड के मशहूर ज्योतिष जनार्दन थे. जैसे ही पंडित जी की नजर स्मृति ईरानी पर गई तो उन्होंने एकता से पूछा ये लड़की कौन है. तो पता चला कि वह न्यूकमर हैं.
झट से एकता कपूर ने साइन कर लिया
तब पंडित जी ने एकता कपूर से कहा कि ये लड़की बहुत आगे जाएगी. स्मृति ईरानी का फेस रीड कर पंडित जी ने ही एकता कपूर को सलाह दी थी. बस फिर क्या एकता कपूर ने तभी स्मृति ईरानी का पहले वाला कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और झट से नए सीरियल के लिए साइन कर लिया.
कितनी मिली थी फीस
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी बनकर स्मृति ईरानी छा गई थीं. शुरुआत में उन्हें 1800 रुपये प्रति एपिसोड बतौर फीस मिली थी. इस बारे में स्मृति ईरानी ने बताया कि इतने पैसे सुन वह बहुत खुश हो गई थीं. उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनकी लॉटरी लग गई.
लोगों ने ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी
करियर की शुरुआत में स्मृति ईरानी मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी बनी थीं. मगर वह वह ब्यूटी पीजेंट जीत नहीं सकी थीं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उस वक्त उन्होंने बहुत ताने सुने थे. कोई कहता था वह सुंदर नहीं है तो कोई पतला कहता था.
मिसकैरेज के अगले दिन भी किया काम
शूटिंग के बारे में तो स्मृति ईरानी ने ये भी साझा किया कि वह एक दिन में 20-20 घंटे काम किया करती थीं. मॉर्निंग में रवि चोपड़ा के रामायण में काम करती थीं तो शाम में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' थी. एक बार तो वह प्रेग्नेंट थीं और शूट कर रही थीं. घर लौटते वक्त उनका मिसकैरेज हो गया था मगर अगले दिन लौटकर फिर से वह काम करनी लगी थीं. मालूम हो, आज के समय में मोदी कैबिनेट में स्मृति ईरानी महिला और बाल विकास मंत्रालय देखती हैं.