Bollywood Actors: इन 6 एक्टर्स की OTT ने चमकाई किस्मत, नहीं आज भी कर रहे होते छोटे-मोटे रोल

टैलेंट और दम होने के बावजूद कई एक्टर्स इंडस्ट्री में आते हैं और छोटे-मोटे रोल करके ही साइड हो जाते हैं. लेकिन ओटीटी के आने के बाद ऐसे सितारों को खूब मौका मिलने लगा है. जी हां...

प्राची टंडन Sep 11, 2023, 17:30 PM IST
1/5

Pankaj Tripathi movies and web seriesPankaj Tripathi movies and web series

Pankaj Tripathi: टैलेंट, स्ट्रगल और दमदार एक्टिंग की जब भी बात की जाती है तो पंकज त्रिपाठी का नाम सबसे पहले आता है. पंकज त्रिपाठी ने कई सालों तक बॉलीवुड में स्ट्रगल किया है, लेकिन उनकी किस्मत का तारा मिर्जापुर में कालीन भैया बनने के बाद ही चमका. मिर्जापुर के बाद पंकज त्रिपाठी ने सक्सेस की ऐसी सीढ़ी चढ़ी है कि आज वह नेशनल अवार्ड भी पा चुके हैं.

2/5

Jaideep ahlawat movies and SeriesJaideep ahlawat movies and Series

Jaideep Ahlawat: गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजी और खट्टा-मीठा जैसी कई फिल्में करने के बाद भी जयदीप को वह पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो उन्हें वेब सीरीज पातालोक से मिली है. जयदीप आज इंडस्ट्री में अपनी एक दमदार पहचान बना चुके हैं. 

3/5

Rasika Duggal films and web showsRasika Duggal films and web shows

Rasika Duggal: एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने भी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया की पत्नी का किरदार और दिल्ली क्राइम के बाद से एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में खूब तेजी से इजाफा हुआ है. आज रसिका दुग्गल कई फिल्मों और सीरीज में लीड के तौर पऱ भी नजर आने लगी हैं.

4/5

Radhika Apte: एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बदलापुर, फोबिया, पैडमैन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स और घोल जैसी सीरीज के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी खूब तेजी से बढ़ी. राधिका आज अकेले के दम पर फिल्म हिट कराने का दम रखती हैं. 

5/5

Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी ने भी इंडस्ट्री में लंबे समय तक स्ट्रगल किया है. लेकिन मिर्जापुर के बाद एक्टर का करियर आसमान छूने लगा, यहां तक कि विक्रांत ने इस सीरीज के बाद कई सोलो लीड फिल्मों में भी काम किया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link