नासा के सूर्ययान ने रचा इतिहास, सूरज के नजदीक किया ऐसा कारनामा; वैज्ञानिक दंग

NASA: दिग्गज अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सूर्ययान का नाम पार्कर सोलर प्रोब है. पिछले काफी समय से वह चर्चा में है. हाल ही में उसने दो गजब के कीर्तिमान रचे हैं. जिसको लेकर दुनिया अचंभित हो गई है.

गौरव पांडेय Sep 29, 2023, 18:25 PM IST
1/5

Parker Solar Probe: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जब भी कुछ करती है तो दुनिया भर के वैज्ञानिक टकटकी लगाए रहते हैं. इसी कड़ी में नासा के सूर्ययान ने हाल ही में कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि ना सिर्फ रिकॉर्ड बना दिया बल्कि तारीफ भी जमकर हो रही है.

2/5

दरअसल, नासा के सूर्ययान का नाम पार्कर सोलर प्रोब है. पार्कर सोलर प्रोब ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं. वह सूरज के बहुत ही नजदीक पहुंच गया है जबकि इस दौरान उसकी स्पीड बहुत ही तेज है. 

3/5

मजे की बात यह भी है कि पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के चारों तरफ 17वां चक्कर लगाया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्कर सोलर प्रोब सूरज का चक्कर लगाते हुए उसकी सतह से मात्र 72.60 लाख किलोमीटर दूरी से निकला है.

4/5

वहीं पार्कर सोलर प्रोब की स्पीड 6.35 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है. इन दोनों रिकार्ड्स ने वैज्ञानिक समुदाय को चकित कर दिया है.

5/5

यह भी बताया गया है कि पार्कर सोलर प्रोब ने ये दोनों रिकॉर्ड दो दिन पहले यानी 27 सितंबर 2023 को बनाए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link