कहीं काला चश्मा, कहीं व्हाइट टीशर्ट तो कहीं हरी साड़ी... देखिए माननीय सांसदों का स्वैग

Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है लेकिन कार्रवाई ठीक से नहीं चल पा रही है. सोमवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों के मेंबर्स ने अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले के साथ-साथ संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया. विपक्षी की तरफ से किए जा रहे जबरदस्त हंगामे के बाद बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. हालांकि सभी सांसद तैयारी के साथ आ रहे हैं और उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं.

ताहिर कामरान Mon, 02 Dec 2024-2:09 pm,
1/7

लोकसभा

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया तो कांग्रेस और सपा के मेंबर आसन के नजदीक आकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सदस्य अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की.

2/7

Rahl Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी अपने पुराने अंदाज में संसद पहुंचे. इस दौरान उन्हें वही व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है. 

3/7

असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष भी लोकसभा के विंटर सेशन के लिए पहुंचे.

 

4/7

JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संसद के शीतकालीन सेशन के लिए पहुंचे. 

 

5/7

Priyanka Gandhi

हाल ही में वायनाड से चुनकर पहली बार लोकसभा में जाने वाली प्रियंका गांधी भी साड़ी पहनकर संसद में पहुंचीं. उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

 

6/7

यूसुफ पठान

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी कुर्ता पाजामा पहनकर पार्लियामेंट के विंटर सेशन का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे. 

7/7

कंगना रनौत

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मंडी से लोकसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी काला चश्मा लगाकर संसद पहुंची.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link