Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण का फैमिली ट्री, जानें परिवार में हैं कौन-कौन सुपर स्टार

Pawan Kalyan Family Tree: आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बन गई है. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार, 12 जून को मुख्यमंत्री की शपथ ली. वह चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इसके साथ ही जनसेना पार्टी प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. तो आइए जानते हैं, सुपरस्टार पवन कल्याण के फैमिली ट्री के बारे में और देखते हैं कि उनकी परिवार में कितने सारे सुपरस्टार्स की भरमार है.

1/6

पवन कल्याण के दो भाई- नागेंद्र बाबू और चिरंजीवी

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण का परिवार सुपरस्टार्स से भरा हुआ है. 2 सितंबर 1971 को जन्मे कोनिडेला कल्याण बाबू को पवन कल्याण के नाम से जाना जाता है. पवन कल्याण के दो भाई हैं- नागेंद्र बाबू और चिरंजीवी. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार दोनों ही किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 

2/6

चिरंजीवी के बेटे हैं सुपरस्टार रामचरण

पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी की शादी सुरेखा कोनिडेला से हुई है, जो तेलुगु कॉमेडियन-एक्टर अल्लू रामालिंगा की बेटी हैं. चिरंजीवी के दो बेटिया- सुष्मिता और श्रीजा है. चिरंजीवी के एक बेटा रामचरण है, जो पैन इंडिया सुपर स्टार हैं. यानी 'RRR' स्टार रामचरण रिश्ते में पवन कल्याण के भतीजे लगते हैं.

3/6

नागेंद्र बाबू के बच्चे हैं- वरुण तेज और निहारिका

पवन कल्याण के भाई नागेंद्र बाबू की शादी पद्मजा कोडिनेला से हुई है. इनके दो बच्चे हैं- वरुण तेज और निहारिका. अभिनेता वरुण तेज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वहीं, निहारिका एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. 

4/6

पवन कल्याण के भांजे हैं- साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज

पवन कल्याण की दो बहनें हैं- विजय दुर्गा और माधवी राव. विजय दुर्गा के दो बेटे हैं- साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज. साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज दोनों ही एक्टर हैं और रिश्ते पवन कल्याण के भांजे लगते हैं. 

5/6

अल्लू अर्जुन की बुआ के बेटे हैं रामचरण

पवन कल्याण के भतीजे राम चरण और 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन भी रिश्ते में कजिन हैं. अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा कोनिडेला राम चरण की मां (चिरंजीवी की पत्नी) हैं. अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया राम चरण के नाना थे. 

6/6

अल्लू अर्जुन का भाई अल्लू शिरीष भी है एक्टर

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैं, जो साउथ के बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं. अल्लू अर्जुन के दो और भाई हैं- अल्लू वेंकटेश और अल्लू शिरीष. अल्लू वेंकटेश मशहूर बिजनेसमैन हैं तो वहीं अल्लू शिरीष अपने भाई की तरह एक्टर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link