42 साल की उम्र के बाद राहु इन लोगों को देते हैं धड़ाधड़ सक्‍सेस और पैसा, रातों-रात चेंज हो जाती है लाइफ

अंक ज्‍योतिष के अनुसार राहु अंक 4 के स्‍वामी हैं. जिससे इन लोगों के जीवन पर राहु का खास प्रभाव रहता है. जानिए इन लोगों पर राहु कब मेहरबान होते हैं.

श्रद्धा जैन Oct 01, 2024, 11:21 AM IST
1/6

Rahu Impact on Number 4: व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीख से उसका स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य, वैवाहिक जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति आदि जानी जा सकती है. हर मूलांक का एक ग्रह स्‍वामी होता है और उसका जातक पर गहरा असर होता है. 

2/6

अंक 4 के स्‍वामी राहु

क्रूर ग्रह राहु की बात करें तो यह मूलांक 4 का स्‍वामी है. जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होगा. 

3/6

42 साल तक देते हैं कड़ा संघर्ष

राहु पहले कष्‍ट देते हैं और फिर अपार तरक्‍की देते हैं. आमतौर पर जिन लोगों पर राहु का प्रभाव हो उन्‍हें 42 साल की उम्र के बाद ही सफलता मिलती है. कमाल की बात यह है कि राहु अचानक बदलाव के कारक हैं, यानी कि व्‍यक्ति रातों-रात सफल और दौलतमंद हो जाता है. 

4/6

प्‍लानिंग में मास्‍टर और प्रैक्टिकल एप्रोच

मूलांक 4 के जातक प्‍लानिंग करने में तगड़े होते हैं. वे हमेशा प्रैक्टिकल होकर सोचते हैं और स्‍वभाव से थोड़े रहस्‍यमयी होते हैं. वे बोलने और अपनी भावनाएं जाहिर करने में कंजूस होते हैं. 

5/6

जिद्दी स्‍वभाव, बुरी लत

​मूलांक 4 के जातक बहुत जिद्दी होते हैं, वे मनमर्जी से जीना पसंद करते हैं और किसी की सलाह नहीं मानते हैं. इस कारण वे कई बार गलत आदतों या लत में पड़कर जीवन बर्बाद कर लेते हैं. 

6/6

सफाई और अनुशासन जरूरी

यदि मूलांक 4 के जातक जल्‍द से जल्‍द ज्‍यादा तरक्‍की पाना चाहते हैं तो उन्‍हें साफ-सफाई का विशेष ख्‍याल रखना चाहिए. साथ ही अपनी चीजें व्‍यवस्थित रखनी चाहिए. गंदगी से राहु खराब होता है और अशुभ फल देने लगता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link