Muslim Population: सऊदी अरब- इंडोनेशिया नहीं, भारत बनेगा दुनियाभर के मुसलमानों का नया गढ़! स्टडी में हैरतअंगेज खुलासा

Muslim population in the world: कट्टरपन के बावजूद दुनिया में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 46 साल में ईसाईयत को पीछे छोड़कर इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा मजहब बन जाएगा. एक्सपर्टों का कहना है कि भविष्य में सऊदी अरब- इंडोनेशिया नहीं, बल्कि भारत इस्लाम का सबसे बड़ा गढ़ होगा.

देविंदर कुमार May 30, 2024, 07:53 AM IST
1/8

मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी

Highest population of MuslimsHighest population of Muslims

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान इस वक्त एशिया प्रशांत क्षेत्र में रहते हैं. इस इलाके में दुनियाभर में फैले मुसलमानों की करीब 61 फीसदी आबादी निवास करती है. 

 

2/8

मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका है गढ़

Middle East and North Africa is the strongholdMiddle East and North Africa is the stronghold

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका में इस वक्त 19.8 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं. वहीं सहारा डेजर्ट के आसपास के अफ्रीका में 15 फीसदी और यूरोप में करीब 3 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती है.

 

3/8

दुनिया में 1 अरब 80 करोड़ मुस्लिम

1 billion 80 crore Muslims in the world1 billion 80 crore Muslims in the world

दुनिया की कुल आबादी में ईसाई करीब 2 अरब 40 करोड़ हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा मजहब है. इसके बाद मुसलमानों का नंबर है, जिनकी जनसंख्या 1 अरब 80 करोड़ है. लेकिन भविष्य में यह आंकड़ा बदल जाएगा.

 

4/8

ईसाई देशों की जन्मदर आ रही गिरावट

एक्सपर्टों के मुताबिक ईसाई देशों में जन्म दर में गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से वर्ष 2050 तक उनकी आबादी 35 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी. वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या 73 फीसदी की दर से बढ़ती चली जाएगी.

 

5/8

वर्ष 2070 तक इस्लाम होगा बड़ा मजहब

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2070 तक ईसाइयत को पीछे छोड़कर इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा मजहब बन जाएगा. इसकी वजह दुनिया में इस्लाम का विस्तार नहीं बल्कि उनकी जनसंख्या में बढ़ोतरी से होगा.

 

6/8

मुस्लिम आबादी में इंडोनेशिया पहले नंबर पर

दुनिया में मुस्लिम देशों की बात करें तो आबादी के हिसाब से इंडोनेशिया सबसे बड़ा देश है. इसके बाद पाकिस्तान का नंबर है, जबकि भारत तीसरे नंबर पर आता है. वहीं मक्का- मदीना की वजह से सऊदी अरब सबसे बड़ा गढ़ है.

 

7/8

पाकिस्तान बनेगा सबसे बड़ा मुस्लिम मुल्क

रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि अगले 26 सालों में दुनिया में काफी कुछ बदल जाएगा. वर्ष 2030 तक इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम मुल्क बन जाएगा. लेकिन ऐसा केवल कुछ वर्षों के लिए होगा.

 

8/8

भारत होगा मुस्लिम दुनिया का गढ़

प्यू रिसर्च के अनुसार भारत में मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ती रहेगी और वर्ष 2050 में पाकिस्तान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम मुल्क बन जाएगा. हालांकि सनातन धर्म फिर भी नंबर वन रहेगा लेकिन उसका प्रभाव घट जाएगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link