शादी के बाद ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में पटाका बनकर पहुंचीं तापसी पन्नू, विक्रांत-सनी का भी दिखा जलवा; फोटोज

Phir Aayi Hasseen Dillruba Screening: शादी के बाद तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की पहली फिल्म `फिर आई हसीना दिलरुबा` 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और सनी कौशल लीड रोल में हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. रिलीज होने से पहले मुंबई में लेट नाइट स्क्रीनिंग रखी गई. तस्वीरों में देखिए स्टार कास्ट के अलावा कौन किस तरह से पहुंचा.

शिप्रा सक्सेना Aug 08, 2024, 23:23 PM IST
1/8

तापसी की टाइट ड्रेस

सबसे पहले देखिए तापसी पन्नू का चमकता हुआ लुक. इस मौके पर फिल्म की हसीन दिलरुबा ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस लो डीपनेक ड्रेस पहने नजर आईं. इस ड्रेस के साथ तापसी ने रेड कलर का दुपट्टा ऐसा लपेटा हुआ है कि वो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है.

 

2/8

काली ड्रेस में तापसी

इस मौके पर तापसी ने बालों को ओपन किया और डार्क लिपस्टिक के साथ कैमरे के सामने ऐसे दिलकश पोज दिए कि उनका लुक हर कोई एक टक निहारता रह गया.

 

3/8

विक्रांत और सनी का जलवा

फिल्म के मेल लीड एक्टर्स विक्रांत मैसी इस मौके पर क्रीम कलरा का कोट पैंट पहने दिखे तो वहीं सनी कौशल ब्लैक पैंट और ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कोट पहने नजर आए. इन दोनों ने तापसी के साथ जमकर पोज दिए. 

 

4/8

पूरे परिवार ने दिए पोज, नहीं पहुंचीं कैटरीना

सनी कौशल की फिल्म स्क्रीन पर उनके बड़े भाई विक्की कौशल और मां-बाप दोनों पहुंचे. हालांकि भाभी कैटरीना नहीं पहुंचीं.

5/8

विक्की ने सनी संग दिए पोज

विक्की ने भाई सनी से मैचिंग ब्लैक कलर की हुडी वाली जैकेट पहनी और डेनिम जींस के साथ सनी संग फोटोज क्लिक करवाईं. 

 

6/8

अपारशक्ति खुराना

अपारशक्ति खुराना ब्लू कलर का डेनिम जंपसूट पहनकर कैमरे के सामने आए. इन्होंने मुस्कुराते हुए पोज दिए.

7/8

दीया मिर्जा

वहीं दीया मिर्जा नीले रंग की लॉग प्रिटेंड ड्रेस पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस सिंपल और सोवर लुक में काफी खूबसूरत लगीं.

 

8/8

रवि और सरगुन

सरगुन और रवि भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. सरगुन ब्लैक कलर की मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं रवि व्हाइट कलर की शर्ट संग डेनिम जींस में दिखे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link